बीकानेर: कोलायत में 30 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, फंदे से झूलता मिला शव
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

बीकानेर: कोलायत में 30 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, फंदे से झूलता मिला शव
बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गुड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय महेशलाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो चुके थे। जब सुबह तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है।
घटना का विवरण:
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रहलाददास सुथार की बेटी मोनिका ने घटना की जानकारी दी। महेशलाल ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। काफी देर तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजनों ने खिड़की से देखा और स्थिति का अंदाजा लगाकर दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।