राजस्थान में 7वीं क्लास की बच्ची ने लगाई फांसी, पिता हैं साइंटिस्ट तो मां डॉक्टर
राजस्थान में 7वीं क्लास की बच्ची ने लगाई फांसी, पिता हैं साइंटिस्ट तो मां डॉक्टर
मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करने पर अक्सर परिजन अपने बच्चों को डांटते हैं, कई बार बच्चे नाराज होकर अपने माता-पिता से रूठ भी जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई बच्चा इससे इतना आहत हो कि वह सुसाइड ही कर ले। राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां के जोधपुर शहर में जब एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी को मोबाइल की बात पर डांटा तो बेटी ने कमरे में जाकर चुन्नी से फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया।
जोधपुर के विवेक विहार का है मामला
पूरी घटना जोधपुर के विवेक विहार इलाके की है। पुलिस के अनुसार मरने वाली नाबालिग लड़की का नाम आरना (11) है। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया कि मोबाइल चलाने की बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांटा तो बच्ची सीधे अपने कमरे में गई और फिर अलमारी से चुन्नी निकालकर उसका फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया।
पिता साइंटिस्ट है और मां डॉक्टर
नाबालिग के पिता साइंटिस्ट है और उसकी मां डॉक्टर है। आरना अभी सातवीं कक्षा में पढ़ रही थी। घरवालों ने ही उसे टैबलेट दिलाया था। जिसका वह ज्यादा इस्तेमाल करने लगी थी तो घरवालों ने उसे डांटना शुरू कर दिया था। आरना की मां का कहना है कि उन्हें पता नहीं था उनकी डांट से बेटी इतनी परेशान होगी।
अजमेर में 15 साल की लड़की ने किया सुसाइड
यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले राजस्थान के अजमेर जिले में 15 साल की नाबालिग से जब उसके पिता ने मोबाइल छीन लिया तो सुसाइड कर लिया। वहीं कोटा में भी इसी साल जनवरी महीने में 15 साल की नाबालिग ने घरवालों के डांटने पर सुसाइड कर लिया था। बच्चे मोबाइल की लत में इस कदर आ चुके हैं कि वह एक पल भी उसके बिना नहीं रह सकते हैं। अगर माता-पिता उन्हें डांटते हैं तो वह ऐसे दर्दनाक कदम उठा लेते हैं।
7th class girl commits suicide in Rajasthan, father is a scientist and mother is a doctor
Families often scold their children for using mobile phones excessively, many times children get angry and get upset with their parents, but have you ever thought that a child gets so hurt by this that he commits suicide. Something similar happened in Rajasthan. Here in Jodhpur city, when a mother scolded her minor daughter for using mobile, the daughter went to the room and made a noose of her dupatta and committed suicide.
The case is of Vivek Vihar in Jodhpur
The entire incident is of Vivek Vihar area of Jodhpur. According to the police, the name of the minor girl who died is Aarna (11). Investigation so far has revealed that when her mother scolded her for using mobile, the girl went straight to her room and then took out a dupatta from the cupboard and made a noose of it and committed suicide.
Father is a scientist and mother is a doctor
The minor's father is a scientist and her mother is a doctor. Aarna was currently studying in the seventh class. Her family members had bought her a tablet. When she started using it excessively, her family members started scolding her. Aarna's mother says that she did not know that her scolding would upset her daughter so much.
15-year-old girl commits suicide in Ajmer
This is not the first case, before this, in Ajmer district of Rajasthan, a 15-year-old minor committed suicide when her father snatched her mobile. In Kota also, in January this year, a 15-year-old minor committed suicide after being scolded by her family members. Children have become so addicted to mobile phones that they cannot live without it even for a moment. If parents scold them, they take such painful steps.