शादीशुदा बेटी आय्याशी में इस कदर डूबी, माता-पिता पर किया हमला और पति को दे दिया तलाक

शादीशुदा बेटी आय्याशी में इस कदर डूबी, माता-पिता पर किया हमला और पति को दे दिया तलाक

शादीशुदा बेटी आय्याशी में इस कदर डूबी, माता-पिता पर किया हमला और पति को दे दिया तलाक

खबर राजस्थान के टोंक जिले से है।‌ जहां देवली थाना इलाके में स्थित जयपुर रोड पर एक बेटी ने अपने प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर अपने माता-पिता पर हमला कर दिया । गनीमत रही वहां से दो सवारी बस गुजर रही थी। माता-पिता ने उनसे हाथ जोड़कर मदद मांगी तो बस में मौजूद सावरिया बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने के लिए नीचे उतरी और वहां मौजूद बेटी और उसके साथियों के साथ धक्का मुख कर उन्हें वहां से भगा दिया। लेकिन बेटी अपने बेटे को भी साथ लेकर फरार हो गई। देवली पुलिस ने कोटा निवासी रमेश कुमार की शिकायत पर उनकी बेटी प्रेरणा और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है ।

पति ने दो साल पहले दे चुका है तलाक
देवली पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कोटा में रहने वाले रमेश की बेटी प्रेरणा की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के बाद पति और पत्नी में विवाद हुआ। करीब 2 साल पहले प्रेरणा को उसके पति ने तलाक दे दिया । उसके बाद प्रेरणा ने अपने पिता से जयपुर जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बात की ।

पिता ने बेटी को पढ़ने भेजा था....
पिता रमेश कुमार ने सोचा बेटी आगे पढ़ना चाहती है तो उन्होंने बेटी को जयपुर में रहने का इंतजाम कराया । ₹10000 महीना उसको खर्चा दिया और कोटा या अन्य कहीं भी आने-जाने के लिए कार भी दे दी ताकि बेटी परेशान ना हो। बेटी अपने 2 साल के बेटे को भी अपने साथ लेकर जयपुर आ गई।

दोस्तों के साथ करने लगी थी अय्याशी...
कुछ दिन पहले रमेश कुमार को पता लगा बेटी पढ़ाई की जगह वहां अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ अय्याशी करती है और 2 साल का बेटा मां की इन हरकतों के कारण परेशान होता है । ऐसे में रमेश उनकी पत्नी और उनका ड्राइवर जयपुर आए और अपने नाती को अपने साथ ले आए । प्रेरणा ने अपने बेटे को अपने पिता के साथ ले जाने से इनकार किया , लेकिन रमेश कुमार जबरन अपने नाती को ले आए ।

प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता पर किया जानलेवा हमला
जयपुर क्रॉस करने के बाद जब वे टोंक जिले से होकर गुजर रहे थे तो ऐसे में देर रात प्रेरणा ने मां से पूछा कि इस समय वह कहां है । मां ने टोंक में होने की जानकारी दी तो बेटी ने अपने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर मां को टोंक में रोक लिया और वहां अपने बेटे को छीन लिया । मां और आप पर हमला कर दिया। इस हमले में मां-बाप और ड्राइवर तीनों के चोट आई है । वहां से गुजर रहे बस की सवारी ने बुजुर्ग दंपत्ति को उनकी बेटी और उसके दोस्तों से बचाया ।देवली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बस में सवार लोगों ने कहा इस जैसी बेटी से अच्छा तो माता-पिता बे औलाद ही रह जाए....।

Married daughter drowned in debauchery to such an extent that she attacked her parents and divorced her husband

The news is from Tonk district of Rajasthan. Where on Jaipur Road located in Deoli police station area, a daughter along with her boyfriend and boyfriend's friends attacked her parents. Fortunately, two passenger buses were passing from there. When the parents folded their hands and asked for help, the passenger present in the bus got down to help the elderly couple and pushed the daughter and her friends present there and drove them away from there. But the daughter ran away with her son as well. Deoli police has registered a case against his daughter Prerna and her friends on the complaint of Kota resident Ramesh Kumar.

Husband has divorced her two years ago

On the basis of the report filed, Deoli police said that Prerna, daughter of Ramesh living in Kota, was married about 4 years ago. But after marriage, there was a dispute between husband and wife. About 2 years ago, Prerna was divorced by her husband. After that Prerna talked to her father about going to Jaipur and preparing for competitive exams.

The father had sent the daughter to study....

Father Ramesh Kumar thought that the daughter wants to study further, so he arranged for the daughter to stay in Jaipur. He gave her ₹10000 per month as expenses and also gave her a car to travel to Kota or anywhere else so that the daughter does not get troubled. The daughter also brought her 2-year-old son with her to Jaipur.

She had started having fun with friends...

A few days ago, Ramesh Kumar found out that instead of studying, the daughter indulges in fun with her boyfriend and his friends and the 2-year-old son gets troubled due to these activities of the mother. In such a situation, Ramesh, his wife and their driver came to Jaipur and brought their grandson with them. Prerna refused to take her son with her father, but Ramesh Kumar forcibly brought his grandson.

Attacked parents with lover
After crossing Jaipur, when they were passing through Tonk district, late at night Prerna asked her mother where she was. When the mother told that she was in Tonk, the daughter along with her lover and other people stopped her mother in Tonk and snatched her son there. They attacked the mother and the driver. In this attack, all three parents and the driver were injured. A bus passenger passing by saved the elderly couple from their daughter and her friends. Deoli police have filed a report and the accused are being searched. People in the bus said that it is better for the parents to remain childless than to have a daughter like this.