भैरूनाथ के दर्शन कर लौट रही कैंपर पलटी,दो पीबीएम रैफर

भैरूनाथ के दर्शन कर लौट रही कैंपर पलटी,दो पीबीएम रैफर
भैरूनाथ के दर्शन कर लौट रही भक्तों की कैंपर के पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना लखासर-सूडसर रास्ते की है। जहां पर कैंपर में सवार लोग लखासर भैरूनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान कैंपर पलट गयी। जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद कुचौर अगुनी निवासी गोपी,देराजसर निवासी रामू को बीकानेर रेफर कर दिया है। कैपर में सवार अधिकांश यात्री देराजसर और दुलचासर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Camper returning after visiting Bhaironnath overturned, two referred to PBM
There is news of the overturning of the camper of devotees returning after visiting Bhairavnath. The incident happened on Lakhasar-Sudsar road. Where the people riding in the camper were returning after visiting Lakhasar Bhairavnath. During this, the camper overturned. Seven people riding in it got injured. They were taken to the hospital with the help of the people nearby. Where all were given first aid by the doctors. After which Gopi, resident of Kuchaur Aguni, and Ramu, resident of Derajsar, were referred to Bikaner. Most of the passengers riding in the camper are said to be residents of Derajsar and Dulchasar.