कल होगा 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन, सीएम ने दिए ये निर्देश - CM Bhajanlal Sharma

कल होगा 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन, सीएम ने दिए ये निर्देश - CM Bhajanlal Sharma
कल होगा 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन, सीएम ने दिए ये निर्देश - CM Bhajanlal Sharma
 
जयपुर : भजनलाल सरकार 17 सितंबर को प्रदेश में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित करने जा रही है. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन और आम जनता को इससे जोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में 17 सितंबर को दौरे पर रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ प्रदेश में हुई तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराएंगे.
 
प्रभार वाले जिलों का दौरा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सतत विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना साकार हो सके. प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार और बुनियादी ढांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री 17 सितम्बर को अपने-अपने जिले में दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और राजकीय कार्यों के शिलान्यास के साथ लोकापर्ण कार्यक्रमों में भाग लें.
 
उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के सम्बंध में आयोजित होने वाले जिला समिति की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. इसके साथ ही पिछले दिनों हुई तेज बारिश की जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, वहां पर SDRF के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर आमजन को राहत पहुंचाएं. सभी प्रभारी मंत्री इस दौरान बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा भी करेंगे.
 
सीएम ने विदेश दौरे के साथ ली थी बैठक : बता दें कि दो दिन पहले विदेश यात्रा से लौटने के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी अधिकारीगण कार्ययोजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें. इसके साथ अब सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को भी फील्ड में पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
'Mukhyamantri Rozgar Utsav' and Swachhata Hi Seva Abhiyan will be organized tomorrow, CM gave these instructions - CM Bhajanlal Sharma
 
Jaipur: Bhajanlal government is going to organize 'Mukhyamantri Rozgar Utsav' and Swachhata Hi Seva Abhiyan in the state on September 17. For the successful implementation of this campaign and connecting the general public with it, Chief Minister Bhajanlal Sharma has instructed all the ministers in charge to tour their respective districts on September 17. During this, the ministers will participate in the programs of Chief Minister Rozgar Utsav and Swachhata Hi Seva to be organized in their respective districts. Along with this, they will also visit the areas affected by heavy rains in the state and provide assistance to the affected families.
 
Visit to the districts under charge: CM Bhajanlal Sharma said that for the sustainable development of Rajasthan, it is very important to complete the development works within the stipulated time, so that the concept of 'Apna Agrani Rajasthan' can be realized. Everyone will have to work together for the all-round development of the state. The state government is committed to providing housing to the poor, clean environment to the common people, employment to the youth and continuous development of infrastructure. CM Bhajanlal Sharma said that the District In-charge Minister should visit their respective districts on September 17 and participate in the inauguration programs along with the foundation stone laying of Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural, Swachhata Hi Seva Abhiyan-2024, Chief Minister Employment Festival and government works.
 
He said that the District In-charge Minister will also review the preparations of the District Committee to be organized in connection with the Rajasthan Investment Summit. Along with this, inspect the approved and proposed works under SDRF in the areas where there has been damage due to heavy rains in the past few days and provide relief to the general public. During this time, all the in-charge ministers will also review the land allotment related works and budget announcements for the works to be done under the budget announcements.
 
CM had held a meeting during the foreign tour: Let us tell you that after returning from a foreign trip two days ago, CM Bhajanlal Sharma had held a review meeting of the upcoming programs, in which necessary guidelines were given regarding the state level 'Mukhyamantri Rozgar Utsav' and Swachhata Hi Seva Abhiyan to be held on September 17. CM Bhajan Lal Sharma had instructed the officials that all the officials should ensure the achievement of these targets as per the action plan. Along with this, now the CM has also instructed the ministers in charge to reach the field.