मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- ‘पहला हक राजस्थान का...'

मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- ‘पहला हक राजस्थान का...'

मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- ‘पहला हक राजस्थान का...'

नरेंद्र मोदी आज लागातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, जिससे पहले नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मीडिया की खबरों से लगता है कि इस सरकार की स्थिति कमजोर होने के कारण बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है.’

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे या केन्द्र सरकार के विशेष ध्यान की सबसे पहली आवश्यकता राजस्थान को है क्योंकि हमारा राज्य सबसे बड़ा रेगिस्तानी राज्य है. पूरे राज्य में केवल एक छोटे से हिस्से में सालभर बहने वाली नदी है और भौगोलिक स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं. राजस्थान का क्षेत्रफल देश का 10% है परन्तु पानी केवल 1% ही है.'

कल श्री @narendramodi प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। मीडिया की खबरों से लगता है कि इस सरकार की स्थिति कमजोर होने के कारण बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है।

‘विशेष राज्य का दर्जा पाने का पहला हक राजस्थान का’
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि हमारे यहां गांवों के बीच दूरी इतनी ज्यादा हैं कि बिजली, पानी, सड़क समेत हर सर्विस की डिलीवरी की कॉस्ट बहुत अधिक आती है. उदाहरण के तौर पर यहां जल जीवन मिशन में पानी का एक कनेक्शन लगाने का खर्च कहीं-कहीं 20,000 रुपये से भी ज्यादा है.हमारे यहां के कुछ जिलों का क्षेत्रफल तो देश के राज्यों से भी ज्यादा है.ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की हमारी पुरानी मांग कायम है. मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे पर पहला हक राजस्थान का है. इसको पूरा किया जाना चाहिए.

तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे राजनेता बनेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे राजनेता है जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. लेकिन वो अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना रही है.

Before the swearing-in of Modi cabinet, Ashok Gehlot made this big demand, said- 'First right is of Rajasthan...'

Today Narendra Modi is going to take oath as the Prime Minister for the third consecutive time, before which Narendra Modi is on the target of the opposition. In this episode, former Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot posted on X and wrote, 'Narendra Modi will take oath as the Prime Minister. From the media reports it seems that due to the weak position of this government, Bihar and Andhra Pradesh are going to get the status of special state.'

The former CM further wrote, 'I want to tell you that Rajasthan is the first to need the status of special state or special attention of the central government because our state is the largest desert state. Only a small part of the entire state has a river flowing throughout the year and the geographical conditions are challenging. The area of ​​​​Rajasthan is 10% of the country but the water is only 1%.'

Tomorrow Mr. @narendramodi will take oath for the post of Prime Minister. From the media reports it seems that due to the weak position of this government, Bihar and Andhra Pradesh are going to get the status of special state.

‘Rajasthan has the first right to get the status of a special state’

Ashok Gehlot further wrote that the distance between villages here is so much that the cost of delivery of every service including electricity, water, road is very high. For example, the cost of installing a water connection in Jal Jeevan Mission here is more than Rs 20,000 in some places. The area of ​​some of our districts is more than the states of the country. In such a situation, our old demand for the status of a special state remains. I want to demand from the nominated Prime Minister Narendra Modi that Rajasthan has the first right on the status of a special state. This should be fulfilled.

Narendra Modi will become the second politician to become PM for the third time

Let us tell you that after former Prime Minister Jawaharlal Nehru, Narendra Modi is the second politician who is going to take oath as Prime Minister for the third consecutive time. BJP has not got absolute majority. But it is forming the government along with its allies.