छात्रा से गैंगरेप करके बनाया वीडियो, पीड़िता की स्कूटी में जीपीएस लगाकर करते थे पीछा

छात्रा से गैंगरेप करके बनाया वीडियो, पीड़िता की स्कूटी में जीपीएस लगाकर करते थे पीछा

छात्रा से गैंगरेप करके बनाया वीडियो, पीड़िता की स्कूटी में जीपीएस लगाकर करते थे पीछा

दौसा की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आयाा है. पीड़िता जयपुर में पढ़ाई करती है.  युवती ने तहरीर में बताया कि दौसा शहर के रहने वाले लक्की उर्फ आशीर्वाद और सुनील मीणा पिछले कई दिनों से उसका पीछा करते थे. उसके बाद दोनों ने मौका देखकर लड़की को बहला फुसलाकर कर मानसरोवर इलाके की एक जगह ले गया. सुनील और लक्की ने छात्र के साथ गैंगरेप किया. वीडियो भी बना लिया. 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी करते थे ब्लैकमेल
वीडियो को वायरल करने की धमकी से डराना शुरू कर दिया. सुनील मीणा ने इस युवती के साथ स्टांप पेपर पर विवाह का सहमति भी लिखवा लिया. विवाह के सहमति पत्र को पंडित रमेश भट्टाचार्य से 12 दिसंबर 2019 को बनवाया गया था.  

पीड़िता के परिजन को जान से मारने की देते थे धमकी 
गैंगरेप पीड़िता की माने तो इन लड़कों ने वर्ष 2019 में गैंग रेप पीड़िता से उसके परिजनों के खिलाफ न्यायालय में प्रोटेक्शन प्रार्थना पत्र भी पेश करवा दिया. पीड़िता के परिजन को जान से मारने की धमकी के साथ वीडियो वायरल करने के नाम से धमकाने लगे. गैंगरेप पीड़िता को ब्लैकमेल करके पैसे भी ऐठते रहे. 

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी दबिश 
इस कड़ी में शुक्रवार शाम को भी फलसे वाला बालाजी के पास लक्की उर्फ आशीर्वाद शर्मा पुत्र महेश शर्मा के मकान पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला.

Gangraped a girl student and made a video, used to follow her by installing GPS in her scooty

A case of gangrape of a girl from Dausa has come to light. The victim studies in Jaipur. The girl told in her complaint that Lucky alias Ashirwad and Sunil Meena, residents of Dausa city, were following her for the last several days. After that, both of them, seeing the opportunity, lured the girl and took her to a place in Mansarovar area. Sunil and Lucky gangraped the student. They also made a video.

The accused used to blackmail by threatening to make the video viral

They started threatening by threatening to make the video viral. Sunil Meena also got the consent of marriage written on stamp paper with this girl. The consent letter of marriage was made by Pandit Ramesh Bhattacharya on 12 December 2019.

They used to threaten to kill the victim's family

If the gangrape victim is to be believed, these boys also got the gangrape victim to submit a protection petition in the court against her family in the year 2019. They threatened the victim's family with death and threatened to make the video viral. They also kept extorting money from the gangrape victim by blackmailing her.

Police raided to arrest the accused

In this connection, on Friday evening also, the police raided the house of Lucky alias Ashirwad Sharma, son of Mahesh Sharma, near False Wala Balaji, but the accused was not found on the spot.