ये है राजस्थान का सबसे बड़ा नकलची: टीचर-पटवारी से लेकर इंस्पेक्टर तक की परीक्षा में कर चुका है नकल
ये है राजस्थान का सबसे बड़ा नकलची: टीचर-पटवारी से लेकर इंस्पेक्टर तक की परीक्षा में कर चुका है नकल
राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आज एक बड़ी गिरफ्तारी की है। राजस्थान के नजदीक दौसा जिले से रोशन लाल मीणा नाम के थर्ड ग्रेड शिक्षक को गिरफ्तार किया है । वह दौसा जिले में अंग्रेजी की कक्षाएं ले रहा था। उससे पूछताछ की गई तो इतने सारे केस खुलकर सामने आए की पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड़ गए।
परीक्षाओं में बन जाता था डमी कैंडिडेट
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अफसर ने बताया रोशन लाल मीणा ने केंद्र और राज्य सरकार की करीब 20 परीक्षाएं दी है। उसने यह परीक्षाएं रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में दी है। अधिकतर परीक्षाओं में वह पास हुआ है। जिनकी जगह वह डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहा था, उनमें से अधिकतर इस समय सरकारी नौकरी कर रहे हैं।
परीक्षा देने के लिए लाखों रुपए लेता था।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि नरेश मीणा ने फिलहाल 6 जनों के बारे में जानकारी दी है। उनमें से पांच फिलहाल राजस्थान के अलग-अलग सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं । इन 6 लोगों की जगह इसने डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षाएं दी थी और वह पास हो गया था । उसने यह परीक्षा देने के लिए लाखों रुपए लिए थे। जिनके लिए वह परीक्षाएं दे रहा था उनमें से एक व्यक्ति सब इंस्पेक्टर बन गया । दूसरा पटवारी बन गया । तीसरा क्लर्क बन गया । दो अन्य भी सरकारी सेवाओं में कार्यरत है । फिलहाल यह सभी फरार चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती में फर्जीवाडे को खोलने वाली एस ओ जी ने एक नया ही खुलासा कर दिया है।
This is the biggest copycat of Rajasthan: He has cheated in the exams from teacher-patwari to inspector.
Special Operation Group of Rajasthan Police has made a major arrest today. A third grade teacher named Roshan Lal Meena has been arrested from Dausa district near Rajasthan. He was taking English classes in Dausa district. When he was interrogated, so many cases came to light that even the police officers were astonished.
Used to become a dummy candidate in examinations
Special Operation Group officer said that Roshan Lal Meena has given about 20 examinations of Central and State Government. He has given these examinations as a dummy candidate by taking money. He has passed most of the examinations. Most of those in whose place he was appearing for the exam as dummy candidates are currently doing government jobs.
He used to charge lakhs of rupees for taking the exam.
Officials of the Special Operation Group said that at present Naresh Meena has given information about 6 people. Five of them are currently working in different government departments of Rajasthan. In place of these 6 people, he had given the examinations as a dummy candidate and he had passed. He had taken lakhs of rupees to appear in this examination. One of the people for whom he was giving examinations became a Sub Inspector. The second one became Patwari. The third became a clerk. Two others are also working in government services. At present all of them are absconding. It is noteworthy that SOG, which exposed the fraud in Rajasthan Sub Inspector Police recruitment, has made a new revelation.