मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे इंस्पेक्टर के बेटा बना कातिल, CCTV में कैद खौपनाक दृश्य

 0
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे इंस्पेक्टर के बेटा बना कातिल, CCTV में कैद खौपनाक दृश्य
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे इंस्पेक्टर के बेटा बना कातिल, CCTV में कैद खौपनाक दृश्य

राजधानी जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार रात एक युवक की बैट से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला राजस्थान पुलिस के एक इंस्पेक्टर का बेटा बताया जा रहा है । बताया जा रहा है यह इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है । बेटे के द्वारा की गई हत्या के दौरान पिता और परिवार के लोग भी वहीं मौजूद थे । उन्होंने हत्या के बाद लाश को कार से ठिकाने लगा दिया। लेकिन इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है और हत्याकांड के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया है।

कार में डालकर लाश लगाई ठिकाने...
बताया जा रहा है इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। घटना जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र की है । प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज ने आगरा निवासी मोहनलाल को पीट-पीटकर मार दिया। बीच सड़क बल्ले से जब तक पीटा तब तक मोहन की मौत नहीं हो गई। उसके बाद लाश को अपनी कार में डालकर ठिकाने लगा दिया। मोहन और क्षितिज के बीच में क्या दुश्मनी थी इस बारे में करणी विहार थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन इस घटना के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत है ।

कहीं हत्या में शामिल तो नहीं पूरा परिवार?
पुलिस ने कॉलोनी के लोगों से भी पूछताछ की है और मोहन एवं क्षितिज के बारे में पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर दोनों में क्या दुश्मनी थी । फिलहाल मोहन के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह क्षितिज के संपर्क में किस तरह से था। लेकिन इस हत्याकांड के बाद जिस तरह से परिवार के लोग लाश को ठिकाने लगा रहे हैं इस हिसाब से पुलिस अनुमान लगा रही है कि पूरा घर ही मोहन के खिलाफ था। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से है कतरा रहे हैं।

Son of Inspector engaged in Chief Minister's security became a murderer, horrifying scene captured in CCTV

A shocking news has emerged from the capital Jaipur. A young man was beaten to death with a bat on Tuesday night. The murderer is said to be the son of an inspector of Rajasthan Police. It is being told that this inspector is deployed for the security of the Chief Minister. The father and family members were also present there during the murder committed by the son. After the murder, they disposed of the body in the car. But CCTV footage of this incident has now surfaced and after the massacre, police officials have now taken action.

The body was put in the car and disposed of...
It is being told that the inspector's son has been taken into custody. The incident took place in Karni Vihar police station area of Jaipur. Based on preliminary inquiry, police said that Inspector Prashant Sharma's son Kshitij beat Mohanlal, a resident of Agra, to death. Mohan did not die until he was beaten with a bat in the middle of the road. After that he put the dead body in his car and drove it away. Karni Vihar police station is investigating whether there was any enmity between Mohan and Kshitij. But after this incident there is panic in the entire colony.

Is the entire family involved in the murder?
The police have also interrogated the people of the colony and tried to find out what enmity there was between Mohan and Kshitij. At present, the police has not been able to get any information about Mohan and how he was in contact with Kshitij. But based on the way the family members were disposing of the dead body after the murder, the police are speculating that the entire family was against Mohan. At present, police officers are hesitant in giving more information in this matter.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT