सचिन पायलट के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, बीजेपी पर लगा दिए ये आरोप
सचिन पायलट के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, बीजेपी पर लगा दिए ये आरोप
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन को हर जगह बहुमत मिलेगा. अगर भारतीय जनता पार्टी को '400 सीटों' का भरोसा होता तो वे विपक्षी नेताओं की खरीद-फरोख्त नहीं करते. उन्होंने यह बात बुधवार को टोंक जिले की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी हरीश चंद्र मीना के समर्थन में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में कही.
'कोई लहर नहीं है, बीजेपी चिंतित है'
सचिन पायलट ने कहा, 'जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को हर जगह बहुमत मिलेगा. यह चुनाव निर्णायक है. यह लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. कोई लहर नहीं है, बीजेपी चिंतित है. अगर उन्हें '400 पार' का भरोसा होता तो वे विपक्षी नेताओं को तोड़कर कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करते.' उन्होंने आगे दावा किया कि हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी सांसद कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. राजस्थान में दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा. 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा, जबकि शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 में से 24 सीटें जीतीं, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट जीती। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 संसदीय क्षेत्रों में जीत हासिल की थी.
'क्षेत्र की जनता का हमें भरपूर समर्थन'
वहीं नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए हरीश मीणा ने कहा, 'इस लोकसभा चुनाव में जनता उनके साथ है और कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा की जीत होगी. क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता झूठे वादों और जुमले से नफरत की सियासत से अब उब चुकी है. अबकी बार कांग्रेस की जीत पक्की है.' इस दौरान मीणा ने भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की रैली रद्द होने पर भी तंज कसते हुए कहा, 'पिछले 10 साल में भाजपा प्रत्याशी ने टोंक-सवाई माधोपुर की जनता को पैसे के अहंकार दिखाया, इसलिए कल जनता ने उनकी रैली को निरस्त करवा दी. जनता मेरे साथ है.' वहीं, भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर द्वारा पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीपीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जेल जाने वाले बयान पर हरीश मीणा ने कहा, 'यह बीजेपी के नेता कब क्या बोलते है, पता नहीं.'
Politics heated up in Rajasthan due to Sachin Pilot's statement, these allegations were leveled against BJP
Former Deputy Chief Minister of Rajasthan and National General Secretary of Congress Sachin Pilot said that India Alliance will get majority everywhere. If Bharatiya Janata Party was confident of '400 seats' then they would not have done horse-trading of opposition leaders. He said this on Wednesday in a public meeting organized in support of party candidate Harish Chandra Meena from Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha seat of Tonk district.
'There is no wave, BJP is worried'
Sachin Pilot said, 'The public has made up its mind that the Congress and India alliance will get majority everywhere. This election is decisive. This Lok Sabha election will decide the future of the country. There is no wave, BJP is worried. If he had faith in 'crossing 400', he would not have included Congress leaders in his party by breaking the opposition leaders. He further claimed that BJP MPs in Haryana and Rajasthan are joining Congress. Voting will be held in Rajasthan in two phases on 19 April and 26 April. Voting for 12 Lok Sabha seats will be held in the first phase on April 19, while voting for the remaining 13 seats will be held in the second phase on April 26. In the 2019 Lok Sabha elections, the BJP won 24 out of 25 seats, while the Rashtriya Loktantrik Party won one seat. At the same time, in the 2014 Lok Sabha elections, BJP had won all the 25 parliamentary constituencies.
'We have full support from the people of the area'
While talking to the media after the nomination, Harish Meena said, 'The public is with him in this Lok Sabha election and the Congress party and its ideology will win. He is getting full support from the people of the area. The public is now fed up with the politics of hatred based on false promises and slogans. This time Congress's victory is certain. During this, Meena also took a dig at the cancellation of BJP candidate Sukhbir Singh Jaunapuriya's rally and said, 'In the last 10 years, the BJP candidate showed arrogance of money to the people of Tonk-Sawai Madhopur, hence yesterday the public got his rally cancelled. . The public is with me. At the same time, on the statement made by Cabinet Minister Madan Dilawar in the BJP government that former CM Ashok Gehlot and PPC President Govind Singh Dotasara will be sent to jail, Harish Meena said, 'I don't know when and what these BJP leaders say.'