इंडिया गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर भड़के बेनीवाल, कहा- अभी साथ हूं लेकिन...
इंडिया गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर भड़के बेनीवाल, कहा- अभी साथ हूं लेकिन...
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर RLP प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान आया है. हनुमान बेनीवाल के गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने से नाराजगी जाहिर की है. हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका बड़ा योगदान है. लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की दो बैठकों में उनको नजर अंदाज किया गया है, जो कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है.
कांग्रेस ने मुझे नुकसान पहुंचाया: बेनीवाल
साथ ही बेनीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस में इतना ही दम होता तो 2 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट क्यों नहीं मिली थी. कांग्रेस के नेताओं को गलतफहमी हो गई है. राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है जबकि हकीकत ये है कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है. जितना कांग्रेस ने मुझे दिया है मैंने कहीं ज्यादा सभी सीटों पर लौटाया है. कांग्रेस ने तो मुझे नुकसान पहुंचाया है. एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया जबकि दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को तोड़कर बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वाया.
कांग्रेस में 5 खेमे हैं: बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कांग्रेस में एक शेखावाटी और एक बाड़मेर के नेता मेरे साथ गठबंधन करने के खिलाफ थे. कांग्रेस में एक या दो नहीं पांच पांच खेमे हैं. जीत के बाद मेरे पास केवल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का और दिल्ली से मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश का बधाई के लिए फोन आया था. इसके अलावा सचिन पायलट ने आज मुझे बधाई दी है. लेकिन किसी ने मुझे इंडिया गठबंधन की बैठक में आमंत्रित नहीं किया. हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर भी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने सचिन पायलट को चुनाव प्रचार करने के लिए बुलाया था. लेकिन पायलट नहीं आए लेकिन इससे मेरी जीत पर कोई असर नहीं पड़ा है.
NDA के साथ नहीं जाएंगे बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने ये साफ किया कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं. लेकिन भविष्य किसने देखा है कोई नहीं कह सकता है. हनुमान बेनीवाल ने कहा मैंने नागौर की जनता से वादा किया है कि मैं NDA के साथ नहीं जाऊंगा. इसलिए मैं जबरदस्ती इंडिया गठबंधन के साथ रहूंगा.
Beniwal got angry on not being invited to the India Alliance meetings, said- I am with them now but...
RLP chief and Nagaur MP Hanuman Beniwal has given a statement on not attending the India Alliance meeting. Hanuman Beniwal has expressed his displeasure over not being invited to the alliance meetings. Hanuman Beniwal has said that 'he has a big contribution in getting 11 seats to the Congress alliance in the Lok Sabha elections. But despite this, he has been ignored in two meetings of the India Alliance, which shows the mentality of the Congress leaders.
Congress harmed me: Beniwal
Also, Beniwal said that if Congress had so much power then why did it not get a single seat in the 2 Lok Sabha elections. Congress leaders have got a misunderstanding. There is a wave of Congress in Rajasthan, whereas the reality is that RLP supporters have voted in favor of the alliance on all the seats in Rajasthan. I have returned much more on all the seats than Congress has given me. Congress has harmed me. On one hand, they formed an alliance with me while on the other hand, they broke my party leader and made him contest from Barmer seat.
There are 5 factions in Congress: Beniwal
Hanuman Beniwal said that one leader from Shekhawati and one from Barmer were against forming an alliance with me. There are not one or two but five factions in Congress. After the victory, I only got a call from former Chief Minister Ashok Gehlot and Mukul Wasnik and Mohan Prakash from Delhi to congratulate me. Apart from this, Sachin Pilot congratulated me today. But no one invited me to the India Alliance meeting. Hanuman Beniwal also accused Sachin Pilot of ignoring him and said that I had called Sachin Pilot to campaign. But Pilot did not come but this has not affected my victory.
Beniwal will not go with NDA
Hanuman Beniwal made it clear that he is currently with the India Alliance. But no one can say who has seen the future. Hanuman Beniwal said that I have promised the people of Nagaur that I will not go with NDA. That's why I will forcefully stick with the India alliance.