दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हे को जाना पड़ा जेल, एक गलती से सारी खुशियां छिन गईं

दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हे को जाना पड़ा जेल, एक गलती से सारी खुशियां छिन गईं

दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हे को जाना पड़ा जेल, एक गलती से सारी खुशियां छिन गईं

चित्तौडगढ जिले से खबर है। एक युवक ने शादी के तुरंत बाद अपने ससुराल वालों पर रौब जमाने के लिए ऐसा कारनामा कर दिया कि उसे हवालात की हवा खानी पड़ गई। उसे जेल भेज दिया गया है। अब ससुराल वाले और उसके माता पिता उसकी जमानत की तैयारी कर रहे हैं। मामला जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके का है।


पत्नी को मौज कराने के चक्कर में जाना पड़ा जेल
पुलिस ने बताया कि सेमलिया कस्बे में रहने वाले लोकेश उर्फ नरगिस को अरेस्ट किया गया है। उसने 27 मई को अपने घर के नजदीक दूसरे मौहल्ले में खडी एक नई कार चुरा ली थी। इस कार से उसने अपनी पत्नी को घुमाया और मौज की। कार मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दी तो जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। कुछ फुटेज खंगाले तो उसमें लोकेश दिखाई दिया। पूछताछ करते हुए उसके घर पहुंचे और जांच की तो उसने कार चोरी करना स्वीकार कर लिया और कार भी उसके पास से बरामद कर ली गई।

दुल्हन और ससुराल वाले दोनो खुश थे...
पूछताछ में लोकेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी के बाद पत्नी पहली बार ससुराल गई है और उसे लाने के लिए एवं ससुराल वालों पर रौब जमाने के लिए उसने यह कार चुरा ली थी। पत्नी को यही बताया था कि कार किसी दोस्त की है और अब उसने खरीद ली है। दुल्हन और ससुराल वाले दोनो खुश थे, लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची सबके होश उड़ गए। लोकेश को जेल भेज दिया गया है।

The groom had to go to jail to make the bride happy, one mistake took away all the happiness

There is news from Chittorgarh district. A young man did such a thing to impress his in-laws immediately after marriage that he had to spend time in jail. He has been sent to jail. Now his in-laws and his parents are preparing for his bail. The case is from Mangalwad police station area of ​​the district.

Had to go to jail for giving fun to his wife

Police said that Lokesh alias Nargis, who lives in Semliya town, has been arrested. On May 27, he stole a new car parked in another locality near his house. He took his wife for a drive in this car and had fun. When the car owner reported the theft, investigation was started. When some footage was searched, Lokesh was seen in it. While interrogating, we reached his house and when we investigated, he accepted stealing the car and the car was also recovered from him.

Both the bride and the in-laws were happy...
During interrogation, Lokesh told the police that he had got married a few days ago. After marriage, his wife had gone to her in-laws' house for the first time and to bring her and to impress his in-laws, he had stolen this car. He had told his wife that the car belonged to a friend and now he had bought it. Both the bride and the in-laws were happy, but as soon as the police arrived, everyone was shocked. Lokesh has been sent to jail.