पहले उल्का पिंड गिरा, फिर पाताल में चले गए खेत, राजस्थान में आखिर यह क्या हो रहा...

 0
पहले उल्का पिंड गिरा, फिर पाताल में चले गए खेत, राजस्थान में आखिर यह क्या हो रहा...

पहले उल्का पिंड गिरा, फिर पाताल में चले गए खेत, राजस्थान में आखिर यह क्या हो रहा...

पिछले दिनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक देर रात उल्का पिंड गिरा। इसे गिरते हुए शूट किया गया और वीडियो तेजी से वायरल हुआ । उसके बाद बीकानेर जिले में हाईवे के नजदीक कई खेत पाताल में समा गए। इन दोनों घटनाओं की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि अब पिछले कुछ दिनों से झुंझुनू जिले में जमीन से बुलबुले निकल रहे हैं। जिस जगह पर यह बुलबुले निकल रहे हैं , वहां ना तो सीवर की लाइन है और ना ही पानी का कोई कनेक्शन । रेत में से हवा बुलबुले के रूप में निकलती जा रही है । प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। वह भी इस बारे में सही अनुमान नहीं लग पा रहे हैं।

झुंझुनू में जमीन से निकल रहे रहस्यमयी बुलबुले
दरअसल झुंझुनू जिले में स्थित मांडव रोड पर मान काम्प्लेक्स के नजदीक की यह पूरी घटना है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि करीब 6 से 7 दिन इसी तरह से यह बुलबुले निकल रहे हैं। कभी जमीन में इनकी संख्या ज्यादा हो जाती है, कभी यह कम हो जाते हैं। लेकिन उनके साथ-साथ जमीन भी नीचे जा रही है, इसके पीछे क्या कारण है यह किसी को पता नहीं है।

कोई कह रहा चमत्करा तो कोई कहता है यह साइंस
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटना जीवन में पहली बार देखी है । प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि फॉरेंसिक टीम वालों को इसकी जानकारी दी है , वे लोग जल्द ही जांच पड़ताल कर पता लगाएंगे कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है । लोग इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसके पीछे जादू टोना बता रहे हैं। लेकिन लोगों में यह दहशत और चर्चा दोनों का विषय बना हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-

First a meteorite fell, then the fields went to hell, what is happening in Rajasthan...

Recently, a meteorite fell late night near Barmer district of Rajasthan. It was shot while falling and the video quickly went viral. After that, many farms near the highway in Bikaner district were destroyed. While the investigation of both these incidents was going on, bubbles have been coming out from the ground in Jhunjhunu district for the last few days. At the place where these bubbles are coming out, there is neither a sewer line nor any water connection. Air is coming out of the sand in the form of bubbles. Administrative officials have been informed about this. He too is not able to make correct guess about this.

Mysterious bubbles coming out of the ground in Jhunjhunu
Actually, this entire incident happened near Maan Complex on Mandav Road located in Jhunjhunu district. Local shopkeepers say that these bubbles have been coming out like this for about 6 to 7 days. Sometimes their number in the ground increases, sometimes they decrease. But along with them the land is also sinking, no one knows the reason behind this.

Some say it's a miracle and some say it's science.
Local people say that they have seen such an incident for the first time in their life. Administrative officers say that the forensic team has been informed about this, they will soon investigate and find out why all this is happening. People are giving scientific reasons behind it, while some people are saying witchcraft is behind it. But it remains a matter of both terror and discussion among the people.