बेटी को बीच चौराहे पर नंगा किया-तालिबानी सजा दी, यह क्ररता माता-पिता ने ही की?
बेटी को बीच चौराहे पर नंगा किया-तालिबानी सजा दी, यह क्ररता माता-पिता ने ही की?
हाल ही में राजस्थान के बांसवाड़ा से एक मामला सामने आया था जहां रेप करने के बाद एक लड़की के हाथ की उंगलियां तक काट दी गई। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ इससे पहले ही पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ से एक दरिंदगी का मामला सामने आया है। यह दरिंदगी या अत्याचार किसी अन्य ने नहीं बल्कि महिला की बहू के पीहर ने ही की। जिन्होंने पहले तो उसे नंगा किया और फिर उसके साथ मारपीट की।
महिलाओं ने ही लड़की के साथ कू्रता की हद पार
इस मामले में पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी इलाके की यह घटना है। मामले में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह देर रात किसी सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद घर पर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में चार से पांच महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर उसके कपड़े फाड़े और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया।
लव मैरिज की तो अपने ही लोग बन गए दुश्मन
पुलिस के अनुसार पीड़िता के बेटे ने एक साल पहले गांव की ही एक लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली थी। शुरुआत के तीन-चार महीने तो लड़की के परिजन नाराज रहे और उनके बीच छोटा-मोटा विवाद रहा लेकिन जब उन्होंने पीड़िता को अकेला आते देखा तो हमला कर दिया। फिलहाल अब पुलिस ने मामले में महिला का मेडिकल करवा लिया है। अब पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में आते हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि इससे पहले भी बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में लड़ाई का कारण गांव या फिर पारिवारिक विवाद ही रहते हैं। या फिर दलित और दबंगों के बीच हुए विवाद भी एक कारण बनता है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की SP ने उतार दी पूरी खुमारी! युवक को फोन कर मसाज के लिए मांगी थी लड़की
- 'मैं कपिल शूटर हूं' व्यापारी पर दनादन 3 फायर कर की 50 लाख की डिमांड, राजस्थान में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल
- सेक्स के लिए पति नशा देता, देवर और ससुर लाते कस्टमर...बहू की शॉकिंग कहानी
- 900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में ED-ACB के बाद अब CBI की एंट्री, दर्ज हुई FIR
- राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान
- राजस्थान : लोकसभा सीट के इस बूथ पर दोबारा हो रहा मतदान, सुबह से ही लगी लाइनें
The daughter was stripped naked at the intersection and punished by the Taliban, did the parents do this?
Recently, a case came to light from Banswara, Rajasthan, where even the fingers of a girl's hand were cut off after being raped. This matter has not calmed down yet, a case of brutality has come to light from the neighboring district Pratapgarh. This cruelty or torture was not done by anyone else but the wife of the woman's daughter-in-law. Who first stripped her and then beat her.
It is the women who crossed the limits of cruelty with the girl.
According to the police, this incident took place in Chhoti Sadri area of Pratapgarh. While registering the case, the victim said that she was returning home after attending a social program late at night. Meanwhile, on the way, four to five men and women tore his clothes and then started beating him.
Because of love marriage, one's own people become enemies.
According to the police, the victim's son had done a court marriage with a girl from the same village a year ago. For the first three-four months, the girl's family members remained angry and there were minor disputes between them, but when they saw the victim coming alone, they attacked her. At present, the police has got the woman medically examined in the case. Now the police is investigating the matter. Police say that the accused will be arrested soon.
Such cases occur in Banswara and Pratapgarh.
Let us tell you that even before this many such cases have come to light in tribal areas like Banswara and Pratapgarh. However, in most of the cases the reason for fighting remains village or family disputes. Or the dispute between Dalits and the powerful also becomes a reason.