बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
राजस्थान के बारां जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले तो एक बेटे ने अपने ही मां और बाप पर हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया और फिर अब खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल अब वह पुलिस कस्टडी में है जिससे पुलिस से पूछताछ कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।
प्रेम बिहारी और देवकी को कर दिया खत्म
पुलिस के अनुसार घटना नाकोड़ा विहार कॉलोनी की है। जहां युवक पुलिस थाने गया और उसने वहां बताया कि मां-बाप का मर्डर किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस थाने की टीम और एसपी राजकुमार चौधरी की मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मौका मिलना किया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों का नाम प्रेम बिहारी और उनकी पत्नी देवकी है।
आखिर क्यों आरोपी ने माता-पिता की हत्या
पुलिस के अनुसार उनके पास बड़ा बेटा गजेंद्र गौतम भी रहता था। जिसने जमीनी विवाद या फिर गृह क्लेश के चलते अपने मां और बाप को मौत के घाट उतारा। हालांकि पूछताछ होने के बाद ही हत्या के पुख्ता कारणों का पता चल पाएगा। लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दोनों मृतकों के मुंह पर इस कदर वार किया कि उनके चेहरे तक जख्मी हो गए।
यह खबर भी पढ़ें:-
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की SP ने उतार दी पूरी खुमारी! युवक को फोन कर मसाज के लिए मांगी थी लड़की
- 'मैं कपिल शूटर हूं' व्यापारी पर दनादन 3 फायर कर की 50 लाख की डिमांड, राजस्थान में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल
- सेक्स के लिए पति नशा देता, देवर और ससुर लाते कस्टमर...बहू की शॉकिंग कहानी
- 900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में ED-ACB के बाद अब CBI की एंट्री, दर्ज हुई FIR
- राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान
- राजस्थान : लोकसभा सीट के इस बूथ पर दोबारा हो रहा मतदान, सुबह से ही लगी लाइनें
Son killed his parents with a sharp weapon: attacked over a land dispute, after the murder he himself reached the police station
राजस्थान के बारां जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले तो एक बेटे ने अपने ही मां और बाप पर हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया और फिर अब खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल अब वह पुलिस कस्टडी में है जिससे पुलिस से पूछताछ कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।
प्रेम बिहारी और देवकी को कर दिया खत्म
पुलिस के अनुसार घटना नाकोड़ा विहार कॉलोनी की है। जहां युवक पुलिस थाने गया और उसने वहां बताया कि मां-बाप का मर्डर किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस थाने की टीम और एसपी राजकुमार चौधरी की मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मौका मिलना किया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों का नाम प्रेम बिहारी और उनकी पत्नी देवकी है।
आखिर क्यों आरोपी ने माता-पिता की हत्या
पुलिस के अनुसार उनके पास बड़ा बेटा गजेंद्र गौतम भी रहता था। जिसने जमीनी विवाद या फिर गृह क्लेश के चलते अपने मां और बाप को मौत के घाट उतारा। हालांकि पूछताछ होने के बाद ही हत्या के पुख्ता कारणों का पता चल पाएगा। लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दोनों मृतकों के मुंह पर इस कदर वार किया कि उनके चेहरे तक जख्मी हो गए।