NEET रिजल्ट को लेकर सबसे बुरी खबर: एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर लिया सुसाइड...

NEET रिजल्ट को लेकर सबसे बुरी खबर: एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर लिया सुसाइड...

NEET रिजल्ट को लेकर सबसे बुरी खबर: एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर लिया सुसाइड...

राजस्थान में इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम काफी बेहतर रहा। कई स्टूडेंट ने 720 में से 720 अंक हासिल किए। लेकिन इसी बीच राजस्थान के दौसा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नीट में सिलेक्शन नहीं होने पर एक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। चौकाने वाली बात तो यह है कि स्टूडेंट अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

दौसा के अजीत मीणा ने किया सुसाइड
पूरी घटना दौसा के शहरी इलाके की है। पुलिस के अनुसार जयपुर से आगरा जाने वाले हाईवे के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान शहर के ही रहने वाले अजीत मीणा के रूप में हुई।

तीसरी बार दिया था नीट का एग्जाम
अजीत ने इस बार तीसरी बार नीट का एग्जाम दिया। लेकिन इस बार भी वह पास नहीं हुआ। रिजल्ट आने के बाद से ही वह काफी परेशान हो रहा था। घर से जाने से पहले उसने कहा था कि वह ईमित्र पर जा रहा है। लेकिन वापस नहीं लौटा।

जीत परिवार का इकलौता बेटा था
अजीत के पिता पूरण पीटीआई है। जिन्होंने 12th क्लास के साथ ही अजीत को नीट की तैयारी करवाने के लिए सीकर छोड़ दिया था। लेकिन इस बार तीसरे प्रयास में भी वह पास नहीं हुआ। अजीत परिवार का इकलौता बेटा था। उसके दो बहने हैं।

The worst news about NEET result: A student committed suicide by jumping in front of a train...

This time the result of the National Eligibility cum Entrance Test in Rajasthan was quite good. Many students scored 720 out of 720 marks. But meanwhile a sad news has come from Dausa district of Rajasthan. Here a student committed suicide by jumping in front of a train after not getting selected in NEET. The shocking thing is that the student was the only son of his family.

Ajit Meena of Dausa committed suicide
The entire incident is from the urban area of ​​Dausa. According to the police, information was received about a young man being hit by a train near the railway overbridge located near the highway from Jaipur to Agra. When the police team reached the spot, he was identified as Ajit Meena, a resident of the city.

Gave NEET exam for the third time
Ajit gave the NEET exam for the third time this time. But this time also he did not pass. He was getting very upset since the result came. Before leaving home, he had said that he was going to e-mitra. But he did not return.

Jeet was the only son of the family.

Ajeet's father Puran is a PTI. He left Sikar after 12th class to make Ajit prepare for NEET. But this time he did not pass even in the third attempt. Ajit was the only son of the family. He has two sisters.