भाजपा-कांग्रेस के बाद राजस्थान की राजनीति में तीसरी शक्ति बन गई ये पार्टी, मात्र 8 महीने पहले बनी
भाजपा-कांग्रेस के बाद राजस्थान की राजनीति में तीसरी शक्ति बन गई ये पार्टी, मात्र 8 महीने पहले बनी
Rajasthan Politics: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पहले लोकसभा चुनाव में ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल कर संसद तक पहुंचने में कामयाब रही. राजस्थान की राजनीति में महज 8 महीने पहले ही कदम रखा था.
राजस्थान के 4 सीट पर BAP लड़ी चुनाव
BAP ने दक्षिण राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जालोर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़कर 17.92% वोट हासिल कर तीसरे नंबर की बड़ी पार्टी बन गई है. भारत आदिवासी पार्टी को बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर 50.15%, उदयपुर में 14.49%, चित्तौड़गढ़ में 2.86% और जालोर में 0.7% वोट मिले. इन चारों सीटों पर भाजपा को 49.67% कांग्रेस को 27.45% और बीएपी को 17.92% वोट मिले हैं. इस हिसाब से बीएपी वागड़ में सबसे बड़ी पार्टी और दक्षिणी राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बाद बीएपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
बीटीपी से शुरू हुआ सफर और तेज हो गया
बीटीपी से शुरू हुआ यह सफर अब और तेज हो गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा और डूंगरपुर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से सात में बीएपी को बढ़त मिली. विधानसभा 2023 में वागड़ की 9 में से 5 सीटें कांग्रेस को 2 बीएपी और 2 भाजपा ने जीती थी. उस समय तीनों पार्टियों का वोट शेयर करीब-करीब समान था.
BAP के चार विधायक
अब दक्षिणी राजस्थान की 31 विधानसभा सीटों में से भारत आदिवासी पार्टी के 4 विधायक हो गए हैं. पहले 2023 विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट से राजकुमार रोत, डूंगरपुर जिले की ही आसपुर सीट से उमेश डामोर, प्रतापगढ़ जिले की धरियावद सीट से धाववचंद और अब बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा उप चुनाव में जयकृष्ण पटेल ने जीत दर्ज की है.
सागवाड़ा और डूंगरपुर में BAP दूसरे नंबर पर थी
विधानसभा चुनाव में घाटोल, सागवाडा, डूंगरपुर में बीएपी (BAP) दूसरे नंबर पर थी. इस लोकसभा चुनाव में बीएपी (BAP) ने बांसवाड़ा जिले की बागदौरा, कुशलगढ़, घाटोल, गढ़ी, सागवाड़ा, चौरासी और डूंगरपुर विधानसभा सीट पर लीड ली है. इसी तया उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की आसपुर विधानसभा और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद में दूसरे नंबर पर रही है.
After BJP-Congress, this party became the third power in Rajasthan politics, formed just 8 months ago
Rajasthan Politics: Bharat Adivasi Party (BAP) managed to reach the Parliament by winning the Banswara-Dungarpur parliamentary constituency with record votes in the first Lok Sabha elections itself. It had entered Rajasthan politics just 8 months ago.
BAP contested elections on 4 seats in Rajasthan
BAP contested elections on Banswara-Dungarpur, Udaipur, Chittorgarh and Jalore Lok Sabha seats of South Rajasthan and has become the third largest party by getting 17.92% votes. Bharat Adivasi Party got 50.15% votes on Banswara-Dungarpur seat, 14.49% in Udaipur, 2.86% in Chittorgarh and 0.7% in Jalore. On these four seats, BJP got 49.67% votes, Congress got 27.45% and BAP got 17.92% votes. According to this, BAP has emerged as the largest party in Vagad and the third largest party in southern Rajasthan after BJP and Congress.
The journey that started with BTP has become faster
This journey that started with BTP has now become faster. This time in the Lok Sabha elections, BAP got a lead in seven out of eight assembly constituencies of Banswara and Dungarpur. In the Assembly 2023, out of 9 seats in Vagad, 5 were won by Congress, 2 by BAP and 2 by BJP. At that time, the vote share of the three parties was almost the same.
BAP has four MLAs
Now out of 31 assembly seats in southern Rajasthan, Bharat Adivasi Party has 4 MLAs. Earlier in the 2023 assembly elections, Rajkumar Roat from Chaurasi assembly seat of Dungarpur district, Umesh Damor from Aspur seat of Dungarpur district, Dhavchand from Dhariyavad seat of Pratapgarh district and now Jaikrishna Patel has won in the Bagidora by-election of Banswara district.
BAP was second in Sagwara and Dungarpur
In the assembly elections, BAP was second in Ghatol, Sagwara, Dungarpur. In this Lok Sabha election, BAP has taken the lead in Bagdoura, Kushalgarh, Ghatol, Garhi, Sagwara, Chaurasi and Dungarpur assembly seats of Banswara district. Similarly, it has been second in Aspur assembly seat of Udaipur Lok Sabha constituency and Dhariyavad of Pratapgarh district.