दूसरे चरण में राजस्थान का सियासी पारा हाई! इन 4 VIP सीटों पर हो सकती है क्लोज फाइट

दूसरे चरण में राजस्थान का सियासी पारा हाई! इन 4 VIP सीटों पर हो सकती है क्लोज फाइट

दूसरे चरण में राजस्थान का सियासी पारा हाई! इन 4 VIP सीटों पर हो सकती है क्लोज फाइट

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद अब बारी है दूसरे फेज की. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मौसमी पारे के साथ सियासी पारा भी बढ़ रहा है. सबसे दिलचस्प स्थिति राजस्थान की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार स्थिति पहले जैसी नहीं लग रही है.

राजनीतिक एक्सपर्ट की मानें तो राजस्थान में कई सीटों पर कांटे की टक्कर है. दूसरे चरण में यहां की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसमें से कुछ हाईप्रोफाइल सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबला रोमांचक है और कई बड़े नाम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आइए ऐसी ही कुछ सीटों पर डालते हैं एक नजर.

1. बाड़मेर
बाड़मेर इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इसकी वजह है यहां से निर्दलीय खड़े रविंद्र सिंह भाटी. रविंद्र सिंह भाटी के नामांकन से लेकर रैलियों तक जिस तरह की भीड़ जुट रही है, उससे वह पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. यहां बीजेपी से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मेदा राम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है. उम्मेदा राम बेनीवाल की भी यहां अच्छी पकड़ है. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां मुकाबला काफई नजदीकी होगा.

2. जोधपुर
जोधपुर भी राजस्थान की उन वीआईपी सीटों में शामिल है जहां मुकाबला एकतरफा नहीं, बल्कि करीबी है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव लड़ रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत यहां से 2014 और 2019 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं. पिछली बार उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था. इस बार कांग्रेस ने यहां से करण सिंह उजियारडा को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि इनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है.

3. कोटा सीट
कोट सीट भी इस बार खास है. यहां से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बीजेपी ने लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. ओम बिरला ने पिछले दो चुनावों यानी 2014 और 2019 में अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज की है, लेकिन इस बार जीत इतनी आसान नहीं मानी जा रही है. यहां ओम बिरला के खिलाफ प्रह्लाद गुंजन ताल ठोक रहे हैं. प्रह्लाद गुंजन चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे.

4. चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ में भी इस बार सबकी नजर टिकी है. यहां भी काफी अहम मुकाबला होने जा रहा है. एक तरफ बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से अंजना उदयलाल और बहुजन समाज पार्टी से मेघवाल राधेश्याम भी रेस में है. इस सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े हैं. इनकी संख्या 16 है.

यह खबर भी पढ़ें:-


Rajasthan's political temperature will be high in the second phase! There may be a close fight on these 4 VIP seats

After the first phase of voting of Lok Sabha elections 2024, now it is the turn of the second phase. As the date is coming closer, along with the seasonal mercury, the political mercury is also rising. The most interesting situation is that of Rajasthan. In the 2019 Lok Sabha elections, BJP had won all the 25 seats here, but this time the situation does not seem to be the same as before.

According to political experts, there is a close contest on many seats in Rajasthan. Voting is to be held for 13 Lok Sabha seats here in the second phase. Some of these are high profile seats where the competition is exciting and the reputation of many big names is at stake. Let us take a look at some such seats.

1. Barmer
Barmer is one of the most talked about seats of Rajasthan in this Lok Sabha elections. The reason for this is Ravindra Singh Bhati, who is standing as an independent candidate from here. Ravindra Singh Bhati has become a topic of discussion in the entire country due to the kind of crowd he is gathering from his nomination to his rallies. Here, Union Minister Kailash Choudhary is in the fray from BJP, while Congress has fielded Umeda Ram Beniwal from this seat. Ummeda Ram Beniwal also has a good hold here. In such a situation, it is believed that the competition here will be very close.

2. Jodhpur
Jodhpur is also included in those VIP seats of Rajasthan where the contest is not one-sided but close. Union Minister Gajendra Singh Shekhawat is contesting on this seat from BJP. Gajendra Singh Shekhawat has won from here in 2014 and 2019 also. Last time he had defeated Vaibhav Gehlot, son of former state CM Ashok Gehlot. This time Congress has given ticket to Karan Singh Ujiarda from here. It is being told that he has a good hold in the area.

3. Kota seat
The coat seat is also special this time. From here, BJP has made Lok Sabha Speaker Om Birla its candidate for the third consecutive time. Om Birla has won the last two elections i.e. 2014 and 2019 by a good margin, but this time the victory is not considered so easy. Here Prahlad Gunjan is pitting against Om Birla. Prahlad Gunjan left BJP and joined Congress before the elections.

4. Chittorgarh
This time everyone's eyes are on Chittorgarh also. There is going to be a very important contest here also. On one hand, state president CP Joshi is in the electoral fray from BJP. Anjana Udaylal from Congress and Meghwal Radheshyam from Bahujan Samaj Party are also in the race. Maximum number of candidates are standing on this seat. Their number is 16.