और कितना गिरेगा इंसान...मुआवजे के 25 लाख के लिए भाई को मारे दनादन चाकू
और कितना गिरेगा इंसान...मुआवजे के 25 लाख के लिए भाई को मारे दनादन चाकू
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से खबर है । जिले के पुर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की मौत के बाद उसके घर में पत्नी और भाई पक्ष के बीच में जो विवाद हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 25 लाख रुपए के लिए भाई ने भाभी के भाई को चाकू घोंप दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा । सबसे बड़ी बात यह है कि यह सारी घटना तीये की बैठक के दिन हुई है।
मृतक के भाई ने भाभी के मायके वालों पर मारा चाकू
दरअसल पुर थाना इलाके के तिलक नगर कॉलोनी में रहने वाले नवरत्न कुमार की शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी । वह बिजली विभाग में लाइनमैन था। बिजली के पोल पर लाइन सही करते समय अचानक हाई वोल्टेज का करंट आया और नवरत्न ने वहीं दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद रविवार को परिवार में तीये की बैठक थी। बैठक में 25 लाख रुपए की सरकारी और कंपनी की आर्थिक सहायता को लेकर विवाद हो गया । नवरत्न की पत्नी पक्ष और नवरत्न के भाई पक्ष में बैठक के दौरान ही झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि भाई पक्ष में भाभी पक्ष के युवक को चाकू मार दिया।
25 लाख रुपए और अनुकंपा नौकरी को लेकर था विवाद
पुलिस ने बताया मरने वाले नवरत्न सोनी के भाई मनीष ने अपनी भाभी सरिता के भाई पुरुषोत्तम पर चाकू से वार कर दिया । चाकू गले के नजदीक लगा है। विवाद 25 लाख रुपए और अनुकंपा नौकरी को लेकर चल रहा है । भाई पक्ष चाहता है नौकरी और पैसा उन्हें मिले, जबकि सरिता और उसका परिवार चाहता है की नौकरी सरिता को मिले और आर्थिक मुआवजा भी सरिता के पास ही आए । तीये की बैठक के दौरान जो भी लोग शामिल हुए अचानक हुए इस झगड़े के बाद वह भी डर गए ।पुलिस ने कहा कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।मुकदमा आज दर्ज किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- दूसरे चरण में राजस्थान का सियासी पारा हाई! इन 4 VIP सीटों पर हो सकती है क्लोज फाइट
- बेटी के नए घर में गृह प्रवेश के दिन माता-पिता की मौत, खून से रच गए गिफ्ट और मिठाइयां
- इस घर के बेटा, बेटी, दामाद, सभी कर रहे देश की सेवा, कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे यहां के सबसे अधिक सैनिक
- महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत से पहले कर गई बड़ा खुलासा
- रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे
- रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे
- पति को लोहे की रॉड से पीटा-छत से फेंका, फिर हत्या करके बेडरूम में सो गई पत्नी
- राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी
How much more a person will stoop... To get 25 lakh rupees as compensation, he killed his brother with a knife.
There is news from Bhilwara district of Rajasthan. After the death of a young man living in the Pur police station area of the district, the dispute that took place in his house between his wife and brother put humanity to shame. Brother stabbed sister-in-law's brother for Rs 25 lakh. The dispute escalated so much that the police had to come to the spot. The biggest thing is that all this incident happened on the day of Tiye's meeting.
Deceased's brother stabbed sister-in-law's parents
Actually, Navratna Kumar, living in Tilak Nagar Colony of Pur police station area, died due to electric shock on Friday. He was a lineman in the electricity department. While repairing the line on an electric pole, suddenly a high voltage current came and Navratna died there. After his death, there was a family meeting on Sunday. There was a dispute in the meeting regarding financial assistance of Rs 25 lakh from the government and the company. A fight broke out during the meeting between Navratna's wife's side and Navratna's brother's side. The fight escalated so much that the brother's side stabbed the young man from the sister-in-law's side.
There was a dispute regarding Rs 25 lakh and compassionate job.
Police said that Manish, brother of deceased Navratna Soni, attacked his sister-in-law Sarita's brother Purushottam with a knife. The knife is near the throat. The dispute is going on regarding Rs 25 lakh and compassionate job. The brother side wants the job and money to be given to them, while Sarita and her family want the job to be given to Sarita and the financial compensation should also go to Sarita. All the people who attended Tiye's meeting also got scared after this sudden fight. Police said that some people have been detained and further action is being taken. A case has been registered today.