राजस्थान में तो गजब हो गया: 7 दूल्हों को एक ही दुल्हन, लेकिन उसे तो 8वें की तलाश
राजस्थान में तो गजब हो गया: 7 दूल्हों को एक ही दुल्हन, लेकिन उसे तो 8वें की तलाश
चुरू (राजस्थान). विशाल, लक्ष्मण, भागीरथ, भादर सिंह ऐसे करीब 7 दूल्हे हैं, जो अपनी दुल्हन को तलाश रहे हैं । इन सभी की एक ही दुल्हन है जो अब आठवें दूल्हे की तलाश में प्लानिंग कर रही है। फिलहाल चुरू जिले के रतनगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है और इस केस के आधार पर अब जांच पड़ताल की जा रही है। पूरा मामला लुटेरी दुल्हन के गैंग से जुड़ा हुआ है।
दुल्हन ने सहेली के साथ मिलकर कर दिया कांड
चुरु पुलिस का कहना है कि रतनगढ़ इलाके में रहने वाले भादर सिंह ने बीकानेर में रहने वाली वीरा से 8 अप्रैल को शादी की थी। शादी के बाद दुल्हन चूरू आकर रहने लगी। अगले ही दिन दुल्हन की मेघा नाम की एक सहेली आई जो दुल्हन के साथ रुकने की बातचीत करने लगी। जीजा ने उसे घर में रुकने की अनुमति दे दी, लेकिन इस रात दुल्हन और उसकी सहेली घर से लाखों रुपए कैश सोना, बटोरकर फरार हो गए। यह शादी ₹300000 देकर की गई थी इसका मुकदमा अब पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है।
बीकानेर, नागौर-चूरू और हरियाणा तक हंगामा
दूल्हे भादर सिंह का कहना है कि जब उसने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला वह सातवां दूल्हा है । जिसे दुल्हन ने ठगा है । इससे पहले दुल्हन ने हरियाणा के भागीरथ , बीकानेर के विशाल , नागौर के लक्ष्मण, चूरू के राजेश , बीकानेर के महिपाल और छठवीं शादी एक अन्य युवक से की है । इस दुल्हन ने 2 साल के दौरान ही सात शादियां कर ली और हर बार सुहागरात से ठीक पहले जेवर और कैश लेकर वह फरार हो गई। अब जो मुकदमा चुरु पुलिस ने दर्ज किया है, इस मुकदमे के आधार पर पुलिस ने फिर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है । दूल्हे भादर सिंह का कहना है उसे तो यह भी नहीं पता की लड़की का ओरिजिनल नाम वीरा है या फिर कुछ और है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- बकरे का कलेजा खाते ही युवक की मौत: गले में जाकर ऐसा अटका, सांसे बंद होने के बाद ही निकला
- गर्म हवाओं का कहर, 44 डिग्री पार हुआ तापमान, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने बदला School का समय
- SI भर्ती 2021 पेपर लीक में गिरफ्तार 11 ट्रेनी थानेदारों को झटका, हाईकोर्ट ने दिया मुश्किल बढ़ाने वाला फैसला
- बेटी को बीच चौराहे पर नंगा किया-तालिबानी सजा दी, यह क्ररता माता-पिता ने ही की?
- बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की SP ने उतार दी पूरी खुमारी! युवक को फोन कर मसाज के लिए मांगी थी लड़की
Amazing happened in Rajasthan: 7 grooms get only one bride, but she is looking for the 8th.
Churu (Rajasthan). Vishal, Laxman, Bhagirath, Bhadar Singh are about 7 grooms who are searching for their bride. They all have only one bride who is now planning to find the eighth groom. At present, Ratangarh police station of Churu district has registered a case and investigation is now being done on the basis of this case. The whole matter is related to the gang of robber brides.
The bride along with her friend created a scandal
Churu Police says that Bhadar Singh, who lives in Ratangarh area, married Veera, who lives in Bikaner, on April 8. After the marriage, the bride came to Churu and started living. The very next day, a friend of the bride named Megha came and started talking to the bride about staying. The brother-in-law allowed her to stay in the house, but that night the bride and her friend collected lakhs of rupees in cash and gold from the house and ran away. This marriage was done by paying ₹ 300000. A case has now been registered in the police station.
Uproar till Bikaner, Nagaur-Churu and Haryana
Groom Bhadar Singh says that when he inquired at his level, he came to know that he is the seventh groom. Who has been cheated by the bride. Before this, the bride has married Bhagirath of Haryana, Vishal of Bikaner, Laxman of Nagaur, Rajesh of Churu, Mahipal of Bikaner and sixthly to another young man. This bride married seven times in just two years and each time she ran away with jewelery and cash just before the wedding night. Now, on the basis of the case registered by Churu Police, the police has again started investigation. The groom Bhadar Singh says that he does not even know whether the girl's original name is Veera or something else.