दुल्हन ने शादी का जोड़ा लिया और दूल्हे की हो गई मौत, रूला देगी इस लड़की की कहानी
दुल्हन ने शादी का जोड़ा लिया और दूल्हे की हो गई मौत, रूला देगी इस लड़की की कहानी
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित आरणी गांव में मातम पसरा हुआ है। पशुओं की रक्षा करने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की मौत हो चुकी है। उनमें से दो सगे भाई हैं। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है । लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उनमें से एक भाई जिसकी 17 दिन बाद शादी होनी थी। अब दुल्हन के घर में भी रोने चीखने की आवाजें आ रही है । यह घटना पूरे जिले को दहला गई है।
दो भाइयों का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
दरअसल आरणी गांव में रहने वाले चार युवकों ने बिना मुंडेर के कुएं में गिरे दो सांडों की जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी । चार में से तीन की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया दो भाइयों का कल शाम ही अंतिम संस्कार किया गया है। जिस किसी ने यह दर्दनाक दृश्य देखा उसका तो कलेजा ही कांप गया। माता-पिता छाती पकड़कर बस रोए जा रहे हैं।
सांडों को बचाने के चक्कर में मारे गए दोनों भाई
पुलिस ने बताया गांव में कुएं में दो सांड लड़ते हुए गिर गए थे। उस कुएं में करीब 12 फीट तक पानी था । उसके बाद नीचे दलदल थी । सांडों को बचाने के लिए गांव के ही कुछ युवक रस्से बांधकर कुएं में उतरे। उनमें धनराज और शंकर दो भाई भी थे। उनकी मदद के लिए कमलेश और एक अन्य युवक भी कुएं में उतर गया। लेकिन कुएं में बनी गैसों के कारण धनराज , शंकर और कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने बताया धनराज , शंकर और कमलेश की जान चली गई। धनराज और शंकर भाई थे ।
17 दिन बाद शादी थी, लेकिन निकल गई अर्थी
धनराज की सगाई हो चुकी थी और 17 दिन बाद उसकी शादी थी । उसके पिता और पिता के साथ एक भाई दुल्हन के घर में शादी का जोड़ा और अन्य कपड़े देने के लिए गए थे । लेकिन उधर पिता ने दुल्हन को शादी का जोड़ा दिया और इधर दूल्हे की जान चली गई । इस घटना के बाद से अब पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । गांव में 2 दिन से चूल्हे नहीं जले हैं । धनराज और शंकरलाल पांच भाई बहन हैं । धनराज सबसे छोटा था और उसकी शादी ही बाकी थी । जिन सांड को बचाने के लिए दोनों कुएं में उतरे उन सांडों ने भी दम तोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ें:-
- पहले उल्का पिंड गिरा, फिर पाताल में चले गए खेत, राजस्थान में आखिर यह क्या हो रहा..
- राजस्थान में तो गजब हो गया: 7 दूल्हों को एक ही दुल्हन, लेकिन उसे तो 8वें की तलाश
- बकरे का कलेजा खाते ही युवक की मौत: गले में जाकर ऐसा अटका, सांसे बंद होने के बाद ही निकला
- गर्म हवाओं का कहर, 44 डिग्री पार हुआ तापमान, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने बदला School का समय
- SI भर्ती 2021 पेपर लीक में गिरफ्तार 11 ट्रेनी थानेदारों को झटका, हाईकोर्ट ने दिया मुश्किल बढ़ाने वाला फैसला
- बेटी को बीच चौराहे पर नंगा किया-तालिबानी सजा दी, यह क्ररता माता-पिता ने ही की?
- बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा
The bride took the wedding dress and the groom died, this girl's story will make you cry
There is mourning in Arani village located in Shahpura police station area of Bhilwara district. Three youths who had entered the well to protect the animals have died. Two of them are real brothers. Both of them have been cremated on the same pyre. But the biggest thing is that one of the brothers was to get married after 17 days. Now sounds of crying and screaming are being heard in the bride's house also. This incident has shocked the entire district.
Cremation of two brothers on one pyre
In fact, four youths living in Arani village risked their lives to save the lives of two bulls that had fallen into a well without a parapet. Three out of four have died. Police said that the last rites of two brothers were performed yesterday evening itself. Whoever saw this painful scene, his heart trembled. The parents are just crying holding their chests.
Both brothers died while trying to save the bulls
Police said that two bulls had fallen into a well in the village while fighting. There was about 12 feet of water in that well. After that there was a swamp below. To save the bulls, some youths from the village tied ropes and descended into the well. Among them were two brothers Dhanraj and Shankar. To help him, Kamlesh and another youth also went into the well. But due to the gases formed in the well, Dhanraj, Shankar and Kamlesh died. Police said that Dhanraj, Shankar and Kamlesh lost their lives. Dhanraj and Shankar were brothers.
The wedding was to take place after 17 days, but the funeral procession left.
Dhanraj was engaged and his marriage was to take place after 17 days. Her father and a brother along with the father went to the bride's house to deliver the wedding dress and other clothes. But on the other hand the father gave the wedding dress to the bride and on the other hand the groom lost his life. After this incident, there is chaos in the entire village. The stoves in the village have not been lit for 2 days. Dhanraj and Shankarlal have five brothers and sisters. Dhanraj was the youngest and he was yet to get married. The bulls that both of them went into the well to save also died.