NEET एग्जाम से पहले स्टूडेंट ने किया Suicide, पापा से कहा Sorry मैं इस बार भी नहीं ...
NEET एग्जाम से पहले स्टूडेंट ने किया Suicide, पापा से कहा Sorry मैं इस बार भी नहीं ...
एक बार फिर से चर्चा में है। क्योंकि पिछले तीन दिनों में ये दूसरा सुसाइड हुआ है और इस साल में यह नवां सुसाइड है। 5 मई से नीट के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। लेकिन उससे पहले मौत का सिलसिला अचानक शुरू हो गया है। सरकार, कलेक्टर, एसपी, कोचिंग संचालक, माता-पिता सब परेशान है कि मौत के इस सिलसिले को आखिर कैसे रोका जाए, आज कोटा में 20 साल के भरत राजपूत ने सुसाइड कर लिया वह। वह तीसरी बार नीट की परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहा था। लेकिन परीक्षा से 5 दिन पहले उसका सब्र जवाब दे गया और उसने मौत को गले लगा लिया।
सुसाइड नोट में लिखा पापा सॉरी
स्टूडेंट ने सुसाइड नोट में लिखा आईएम सॉरी पापा मैं इस साल भी नहीं कर पाया, बस ये एक लाइन का सुसाइड नोट लिखकर स्टूडेंट ने मौत को गले लगा लिया।
धौलपुर का रहने वाला था स्टूडेंट
कोटा जिले की जवाहर नगर पुलिस ने बताया तलवंडी इलाके में एक पीजी में भरत राजपूत नामक स्टूडेंट रह रहा था। वहां उसके कुछ और दोस्त भी थे। वह राजस्थान के ही धौलपुर जिले का रहने वाला था। सब दोस्तों के साथ लगकर नीट की तैयारी कर रहा था। लेकिन आज सवेरे उसने अपना कमरा नहीं खोला। करीब 11 बजे के आसपास जब दोस्तों ने कमरा खुलवाया पता चला उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसके बारे में परिवार को सूचना दी गई है।
अच्छी चल रही थी पढ़ाई, फिर क्यों किया सुसाइड
पुलिस ने जब भरत के साथियों से बातचीत की तो उनका कहना था की पढ़ाई को लेकर भरत टेंशन में नहीं था। उसकी पढ़ाई भी अच्छी चल रही थी, फिर भी उसने क्यों सुसाइड किया इसकी जानकारी नहीं है। उसने कमरे में चद्दर का फंदा बनाकर जान दे दी। धौलपुर से परिवार कोटा कुछ देर पहले ही पहुंचा है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- इस वजह से हो रहे कोटा में सुसाइड, जानिये क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
- 'तुझे पता नहीं हम कौन हैं...तेरी यह करने की हिम्मत कैसे हुई, दनादन मारी 30 गोलियां
- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर
- बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आई महिला
- बीकानेर: अचानक तबीयत हुई खराब और हो गयी युवक की मौत
- रविंद्र भाटी के खिलाफ मामला दर्ज:दो दिन पहले एसपी ऑफिस का घेराव किया था, CID-CB करेगी जांच
Student commits suicide before NEET exam, says sorry to father, I can't do it this time either...
It is in discussion once again. Because this is the second suicide in the last three days and the ninth suicide this year. NEET exams are starting from 5th May. But before that the sequence of deaths has suddenly started. Government, Collector, SP, coaching director, parents all are worried as to how to stop this series of deaths, today 20 year old Bharat Rajput committed suicide in Kota. He was preparing to appear for NEET exam for the third time. But 5 days before the exam, his patience ran out and he embraced death.
Papa sorry written in suicide note
The student wrote in the suicide note, I am sorry Papa, I could not do it even this year, the student embraced death by writing this one line suicide note.
The student was a resident of Dholpur.
Jawahar Nagar police of Kota district said that a student named Bharat Rajput was living in a PG in Talwandi area. He had some other friends there too. He was a resident of Dholpur district of Rajasthan. I was preparing for NEET with all my friends. But this morning he did not open his room. When friends opened the room around 11 o'clock, it was found that he had committed suicide. When the police got information, they reached the spot and started investigation. A suicide note was found in the room, about which the family has been informed.
Studies were going well, then why did you commit suicide?
When the police talked to Bharat's friends, they said that Bharat was not stressed about studies. His studies were also going well, yet why he committed suicide is not known. He committed suicide by hanging himself with a sheet in his room. The family from Dholpur had reached Kota some time ago.