'तुझे पता नहीं हम कौन हैं...तेरी यह करने की हिम्मत कैसे हुई, दनादन मारी 30 गोलियां

'तुझे पता नहीं हम कौन हैं...तेरी यह करने की हिम्मत कैसे हुई, दनादन मारी 30 गोलियां

'तुझे पता नहीं हम कौन हैं...तेरी यह करने की हिम्मत कैसे हुई, दनादन मारी 30 गोलियां

राजस्थान के धौलपुर जिले से बड़ी खबर है। खाने के बाद रूपए मांगने पर गुंड़ों ने रेस्टोरेंट संचालक और वहां बैठे ग्राहकों पर गोलियों की बौछार कर दी। देसी हथियारों से करीब तीस से भी ज्यादा फायर ठोके और जान लेने की कोशिश की। वहां भगदड़ मच गई, लेकिन उसके बाद भी रेस्टोरेंट के मालिक और एक अन्य ग्राहक को गोली लग गई। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सैपउु थाना इलाके में स्थित रेस्टोरेंट की है।

तमंचे निकाल लिए और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग
पुलिस ने बताया कि कल देर रात हाइवे के नजदीक एक रेस्टोरेंट के बाहर तीन गाड़ियां आकर रूकी। उसमें से करीब बीस लोग बाहर निकले और खाना खाने पहुंचे। वहां पर भरपेट खाना खाने के बाद जब रेस्टोरेंट के मालिक रंभो परिहार ने बिल थमाया तो विवाद हो गया। उनमें से एक ने कहा कि हम पैसा नहीं देते हैं....। उसके बाद वे सभी वहां से जाने लगे। रंभो परिहार और रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनको रोका तो गुंडों ने देसी तमंचे निकाल लिए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कुछ गुंडें कारों में से हाकी स्टीक निकाल लिए और वहां पर गदर मचा दिया। सब कुछ तोड़ फोड़ दिए।

मालिक के साथ एक ग्राहक को भी लगी गोली
इस फायरिंग में बब्लू शर्मा नाम के एक ग्राहक को गोली लगी और साथ ही रेस्टोरेंट मालिक रंभो सिंह परिहार के भी गोली लगी है। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। हाइवे पर दोनो तरफ से नाकाबंदी की गई लेकिन आरोपी फरार हो गए। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-


'You don't know who we are...how dare you do this, shoot 30 bullets at once.

There is big news from Dholpur district of Rajasthan. When the goons asked for money after the meal, they opened fire on the restaurant operator and the customers sitting there. More than thirty shots were fired from country made weapons and an attempt was made to commit suicide. There was a stampede there, but even then the restaurant owner and another customer were shot. Both have been admitted to the hospital. The incident took place at a restaurant located in Saipu police station area.

Took out guns and started firing indiscriminately
Police said that late last night three vehicles stopped outside a restaurant near the highway. About twenty people came out of it and came to have food. After having a hearty meal there, when the restaurant owner Rambho Parihar handed over the bill, a dispute broke out. One of them said that we do not give money…. After that they all started leaving from there. When Rambho Parihar and the restaurant staff stopped them, the goons took out country-made pistols and started firing indiscriminately. Some goons took out hockey sticks from the cars and created a ruckus there. Broke everything.

Along with the owner, a customer was also shot.
In this firing, a customer named Bablu Sharma was shot and restaurant owner Rambho Singh Parihar was also shot. Both have been admitted to the hospital. Late night heavy police force reached the spot. Blockade was imposed on both sides of the highway but the accused escaped. At present the investigation is going on. There has been a loss of lakhs of rupees.