मैं तुम्हें पसंद नहीं करती...सुहागरात में दूल्हे से बोली दुल्हन, फिर कर दिया तगड़ा कांड
दोनों परिवार की मर्जी से शादी हुई…लेकिन सुहागरात वाली नाइट में दुल्हन धमकी देते हुए दूल्हे से बोली-मैं तुमको पसंद नहीं करती हूं, पूरे परिवार को खत्म कर दूंगी। इसलिए मेरे साथ जबरदस्ती नहीं करना।
मैं तुम्हें पसंद नहीं करती...सुहागरात में दूल्हे से बोली दुल्हन, फिर कर दिया तगड़ा कांड
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । इस पूरे मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही भी कोर्ट के सामने बताई गई है। कोर्ट ने पुलिस को लाटर लगाते हुए इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच करने के लिए देश दिए हैं । मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके का है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले युवराज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 2 साल पहले ज्योति नाम की लड़की से हुई थी।
शादी दोनों परिवार की सहमति के बाद ही पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। लेकिन उसके बावजूद भी ज्योति.... युवराज को पसंद नहीं करती थी । उसने शादी के अगले ही दिन युवराज को यह बता दिया था कि वह उसकी पसंद नहीं है । ज्योति ने यह भी कहा था कि वह ना तो युवराज को पसंद करती है ना ही उसके परिवार से उसका कोई ताल्लुक है।
दुल्हन की धमकी से खौफ में आ गया दूल्हे का पूरा परिवार
युवराज ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनो तक सब कुछ सेटल करने की कई बार कोशिश की गई , लेकिन ज्योति हर बार विरोध करती । वह घर में मारपीट करने की कोशिश करती । सास के साथ धक्का मुक्की करने और पति पर हाथ उठाने का प्रयास करती थी। वह बिना बताए कई दिनों तक पीहर चली जाती थी। ससुराल लौटने बावजूद भी कोई काम नहीं करती थी। युवराज ने पुलिस को यह भी बताया कि ज्योति के पिता भंवर सिंह खुद को पुलिस में बताते थे और कहते थे कि अगर ज्योति को सही से नहीं रखा तो वह पूरे परिवार को जेल में डाल देगा। युवराज और उसका परिवार इस धमकी के बाद से डिप्रेशन में आ गया था।
सास को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया
रिपोर्ट में युवराज ने यह बताया कि कुछ दिन पहले जब मारपीट और झगड़ा ज्यादा होने लगे तो उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। इसी कैमरे में एक दिन ज्योति का किचन का वीडियो सामने आया। जिसमें उसने पति और सास के खाने में कोई दवा या जहर मिलाई। इसे खाने के बाद सास और पति बेहोश हो गए । उन्हें अस्पताल में होश लेकिन सास इतनी बीमार हुई कि वह मानसिक रोगी हो गई । वहीं पति युवराज भी डिप्रेशन में चला गया और कई महीनो तक काम पर नहीं जा सका। इस बीच ज्योति दोनों बीमार लोगों को छोड़कर अपने पीहर चली गई।
पुलिस को अब इस शातिर दुल्हन की तलाश
इस घटनाक्रम के बाद अब हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कई अन्य गंभीर धाराएं भी लगाई है । यह रिपोर्ट ज्योति , उसके पिता भवर सिंह , मां लाजवंती और शादी करवाने वाले बिचौलिए रविंद्र सिंह के खिलाफ है
यह खबर भी पढ़ें:-
- किन्नर को दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, इंसान नहीं हैवान निकला प्रेमी
- पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और खुद मर गई, नीबू पानी पीते ही बन गया जहर
- क्या दुकान के बाहर इंतजार कर रहे थे यमराज, दुकानदार आते ही एक पल में आ गई मौत
- रेगिस्तान में विकेट तोड़ रहा राजस्थान का ये बॉलर, 12 साल का खिलाड़ी मचा रहा धूम
- रविंद्र भाटी ने मारवाड़ के इस कद्दावर नेता से की मुलाकात तो सियासत में आया उबाल! तस्वीर साझा कर कही ये बात
- NCB का बड़ा खुलासा, 300 करोड़ की ड्रग बरामद, चौंक गए अधिकारी, MD ड्रग्स का हब बन रहा राजस्थान
- पतंजलि नहीं बेचेगी दंतकांति जैसे प्रोडक्ट! टूथपेस्ट, तेल, साबुन और शैम्पू को लेकर बनाया बड़ा प्लान, क्या है कंपनी की तैयारी
I don't like you... bride told groom on wedding night, then created a big scandal
Big news is coming out from Hanumangarh district of Rajasthan. The serious negligence of the police in this entire matter has also been pointed out before the court. The court has issued a letter to the police and has given instructions to investigate this entire matter seriously. The matter is of Hanumangarh Junction police station area. Yuvraj, who lodged the report at the police station, told the police that he was married to a girl named Jyoti about 2 years ago. The marriage took place with full customs only after the consent of both the families. But despite that, Jyoti did not like Yuvraj. The very next day of the marriage she had told Yuvraj that he was not her choice. Jyoti had also said that she neither likes Yuvraj nor has any relation with his family.
The groom's entire family was frightened by the bride's threat.
Yuvraj told the police that for a few months, several attempts were made to settle everything, but Jyoti protested every time. She would try to fight at home. She used to try to push with her mother-in-law and raise her hand on her husband. She used to go to Pehar for many days without informing him. Even after returning to her in-laws house, she did not do any work. Yuvraj also told the police that Jyoti's father Bhanwar Singh used to introduce himself to the police and say that if Jyoti was not kept properly, he would put the entire family in jail. Yuvraj and his family fell into depression after this threat.
Mother-in-law mixed poison in her food and fed her
In the report, Yuvraj told that a few days ago, when fighting and quarreling started increasing, he installed CCTV cameras in the house. One day a video of Jyoti's kitchen surfaced in this camera. In which she mixed some medicine or poison in the food of her husband and mother-in-law. After eating this, mother-in-law and husband became unconscious. He regained consciousness in the hospital but his mother-in-law became so ill that she became mentally ill. Husband Yuvraj also went into depression and could not go to work for several months. Meanwhile, Jyoti left both the sick people and went to her parents' house.
Police is now searching for this vicious bride
After this incident, a report has now been lodged at Hanumangarh Junction police station. After registering the report, the police have registered a case of attempt to murder. Many other serious sections have also been imposed. This report is against Jyoti, her father Bhawar Singh, mother Lajwanti and the middleman who arranged the marriage, Ravindra Singh.