इस वजह से हो रहे कोटा में सुसाइड, जानिये क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

इस वजह से हो रहे कोटा में सुसाइड, जानिये क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

इस वजह से हो रहे कोटा में सुसाइड, जानिये क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। चाहे फिर वह बयान सरकार से जुड़े हो या फिर अन्य किसी मुद्दों पर। अब एक बार फिर मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि स्टूडेंट द्वारा सुसाइड करने के बाद कोचिंग को दोषी ठहराना सही नहीं है।

कोचिंग सेंटर को लेकर कही ये बात
आपको बता दे कि एक दिन पहले ही कोटा में प्राइवेट हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट ने सुसाइड किया था। जिसके बाद अब मदन दिलावर का यह बयान काफी सुर्खियों में आया है। उन्होंने अपने जयपुर स्थित बंगले में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर मामले में कोचिंग सेंटर ही दोषी हो ऐसा नहीं होता है। हालांकि कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है। सुसाइड के और भी कई कारण हो सकते हैं।

ये बताए सुसाइड के कारण
दिलावर ने कहा कि स्टूडेंट के सुसाइड के लिए मां-बाप भी दोषी होते हैं। प्यार में विफल होना भी इसका एक कारण हो सकता है। सभी सुसाइड का कारण कोचिंग होता है। यह बात मैं बिल्कुल भी नहीं मानता।


एजुकेशन सिटी कोटा के दिलावर
आपको बता दे कि मदन दिलावर मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री है। जो कोटा इलाके से आते हैं। कोटा ही एक ऐसा शहर है जिसकी पहचान पूरे देश में अब एजुकेशन सिटी के नाम से हो चुकी है। हर साल यहां लाखों स्टूडेंट मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-


Because of this, suicides are happening in Kota, know what Education Minister Madan Dilawar said

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar always remains in the headlines for his statements. Be it the statement related to the government or any other issues. Now once again a big statement of Madan Dilawar has come out. In which he has said that it is not right to blame coaching after a student commits suicide.

Said this about coaching center
Let us tell you that a day before, a student living in a private hostel in Kota had committed suicide. After which now this statement of Madan Dilawar has come into the limelight. While talking to the media in his bungalow in Jaipur, he said that it is not the case that the coaching center is the culprit in every case. Although this may happen in some cases. There can be many other reasons for suicide.

Explain the reasons for suicide
Dilawar said that parents are also responsible for student suicide. Failure in love can also be a reason for this. Coaching is the cause of all suicides. I don't believe this at all.


Dilawar of Education City Kota
Let us tell you that Madan Dilawar is the Education Minister in the present government. Who come from Kota area. Kota is the only city which has now been recognized as Education City in the entire country. Every year lakhs of students come here to prepare for medical and engineering.