बड़े भाई-बहन के आए ज्यादा नंबर तो छोटी वाली ने किया सुसाइड, राजस्थान से दिल को तार-तार करने वाली खबर
बड़े भाई-बहन के आए ज्यादा नंबर तो छोटी वाली ने किया सुसाइड, राजस्थान से दिल को तार-तार करने वाली खबर
राजस्थान में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। इस बार पिछले सालों की तुलना में परिणाम ज्यादा बेहतर आए हैं, लेकिन उसके बाद भी बच्चे कम नंबर आने के कारण सुसाइड कर रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर कर देने वाला मामला अलवर जिले समाने आया है। जहां गोविंदगढ़ में स्थित न्याणा गांव में रहने वाली संजना राजपूत ने सुसाइड कर लिया है।
बारहवीं की छात्रा संजना के आर्ट्स में मात्र 42 फीसदी नंबर आए थे।नंबर कम आने के कारण मां ने उसे डांट लगा दी थी। उसके बाद दो दिन पहले सबसे छोटी बहन स्नेहा का दसवीं का परिणाम आया। उसमें उसे 62 फीसदी नंबर मिले। इस पर मां ने उसे फिर डांट लगा दी। ऐसे में कल दोपहर में जब संजना घर में अकेली थी तो उसने सुसाइड़ कर लिया। उसने फसलों में डाली जाने वाली दवाई पी ली और कल रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गोविंदगढ़ में स्थित न्याणा गांव के पुलिस ने बताया कि साल 2021 में संजना के भाई रितिक के बाहरवीं में 91 फीसदी नंबर आए थे। बड़ा भाई और सबसे छोटी बहन पढ़ने में होशियार हैं। लेकिन संजना पढ़ाई में औसत रहती थी। इसी कारण उसका प्रवेश गांव के ही सरकारी स्कूल में कराया गया था। जबकि दोनो बहन और भाई निजी स्कूल के छात्र हैं। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
The younger one committed suicide as the elder brother and sister scored high marks, heart-wrenching news from Rajasthan
The results of 12th and 10th board exams have come in Rajasthan. This time the results have been better than in the previous years, but even then children are committing suicide due to low marks. One such heart-wrenching case has come to light in Alwar district. Where Sanjana Rajput, who lives in Nyana village in Govindgarh, has committed suicide.
Sanjana, a 12th student, had scored only 42% marks in Arts. Her mother scolded her for the low marks. After that, two days ago, the result of the youngest sister Sneha came in her 10th class. She got 62% marks in it. Her mother scolded her again for this. In such a situation, yesterday afternoon when Sanjana was alone at home, she committed suicide. She drank the medicine used for crops and died in the hospital last night.
Police of Nyana village located in Govindgarh told that in the year 2021, Sanjana's brother Hrithik had scored 91 percent marks in class 12. The elder brother and the youngest sister are smart in studies. But Sanjana was average in studies. That is why she was admitted to the government school in the village itself. While both the sisters and brother are students of private school. Now after this incident, there is chaos in the family.