बीकानेर: दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बीकानेर: दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बीकानेर: दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थानाधिकारी इन्द्र कुमार के मुताबिक रिश्ते में बहन लगने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने तथा उसका वीडियो वायरल करने के आरोपी लिखमादेसर निवासी रणजीत सिद्ध (31) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

दूसरी ओर एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने वाले एक अन्य आरोपी धीरदेसर चोटियान निवासी मूलाराम मेघवाल (36) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेगी। जहां रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bikaner: Police sent the rapists behind bars

Bikaner. In Bikaner's Sridungargarh police station area, the police arrested the accused in two separate cases of rape and put them behind bars. According to SHO Indra Kumar, the police arrested Ranjeet Siddh (31), a resident of Likhmadesar, who was accused of raping a girl who was his sister in relation and making her video viral.

On the other hand, another accused, Dhirdesar Chotiyan resident Moolaram Meghwal (36), who raped a minor girl, was arrested by the police and put behind bars. The police will present both these accused in the court today. Further action will be taken by taking them on remand.