पानी नहीं आया तो वकील ने कर लिया सुसाइड, शॉकिंग है राजस्थान की यह घटना

पानी नहीं आया तो वकील ने कर लिया सुसाइड, शॉकिंग है राजस्थान की यह घटना

पानी नहीं आया तो वकील ने कर लिया सुसाइड, शॉकिंग है राजस्थान की यह घटना

राजस्थान में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। यहां पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी समस्या से परेशान होकर राजस्थान में एक वकील ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद अब परिजनों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। यह दुखद घटना अलवर जिले से है।

बेटा मध्य प्रदेश में है सरकारी नौकर
पुलिस के अनुसार वकील का नाम 78 साल के मोहनलाल सैनी है। जिन्होंने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। बेटी ने मौत का कारण पानी बताया है। बेटा मध्य प्रदेश में डाक विभाग में नौकरी कर रहा है। मोहनलाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ अलवर में रहते हैं। लेकिन बुजुर्ग अवस्था में भी होने के कारण उन्हें अपनी घर से 350 मीटर दूर से लाना पड़ता था। वहां भी उन्हें पानी के लिए 1 घंटे इंतजार करना पड़ता था। इसी से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड किया।

पानी नहीं आया तो फंसे से लटक गए बुजुर्ग
परिजनों के अनुसार वकील सुबह जल्दी उठे और अपने पड़ोसी से जाकर पूछा कि पानी आया या नहीं। इसके बाद वकील ने मोटर चलाई लेकिन पानी नहीं आया। इसके बाद परिवार वालों को मोहनलाल फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। अब मामले में कलेक्टर सहित जलदाय विभाग के कई अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी की सप्लाई कम हो रही थी।

Lawyer commits suicide as water did not come, this incident of Rajasthan is shocking

These days it is very hot in Rajasthan. People are facing water problem here. Troubled by this problem, a lawyer in Rajasthan committed suicide. After which the family members have now accused the officials of the Water Supply Department. This sad incident is from Alwar district.

Son is a government employee in Madhya Pradesh

According to the police, the name of the lawyer is 78-year-old Mohanlal Saini. Who committed suicide by hanging himself in his own room. The daughter has told water as the cause of death. The son is working in the postal department in Madhya Pradesh. Mohanlal lives in Alwar with his wife and daughter. But due to his old age, he had to bring water from 350 meters away from his house. There also he had to wait for 1 hour for water. Troubled by this, he committed suicide.

When water did not come, the elderly hanged himself

According to the family members, the lawyer woke up early in the morning and went to his neighbor and asked whether water came or not. After this, the lawyer started the motor but water did not come. After this, the family members found Mohanlal hanging from a noose. Now a written complaint has been given to many officials of the water supply department including the collector. Officials of the water supply department say that the water supply was decreasing.