विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायाधीश अधिवक्ता तथा अन्य जनों ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायाधीश अधिवक्ता तथा अन्य जनों ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायाधीश अधिवक्ता तथा अन्य जनों ने किया वृक्षारोपण

श्रीडूंगरगढ़ स्थानीय न्यायालय परिसर में आज  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर  पर   पौधरोपण  किया गया। बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी एडवोकेट ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीश सहित सभी अधिवक्ता गण  कर्मचारी उपस्थित रहे ।

जिसमे  माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  जयपाल ज्याणी, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  हर्ष कुमार जी , अपर लोक अभियोजक  गोपीराम जानू ,बार अध्यक्ष *सत्यनारायण प्रजापत* , बार के वरिष्ठ अधिवक्ता  बाबूलाल दर्जी ,  पूनमचंद मारू, ललित कुमार मारू ,पूर्व सचिव गणेशाराम मेघवाल   ओमप्रकाश मेघवाल, राधेश्याम दर्जी ,किशन स्वामी ,साजिद खान ,लेखराम चौधरी बार सचिव ओमप्रकाश मोहरा व कोर्ट के  कर्मचारीगण मौजूद रहे ।पौधों को गोद ले कर एक-एक पौधे को सरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी। वृक्ष ही जीवन है। पर्यावरण संरक्षण की पहल करने पर अन्य जनों को भी प्रेरणा मिलती है। अन्य उपस्थित जनों के इस नेक कार्य  को करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Judge, advocate and other people planted trees on World Environment Day

Tree plantation was done today on the occasion of World Environment Day in the Sridungargarh local court premises. Bar Association media in-charge Pukhraj Teji Advocate said that all the advocates and employees including the honorable judge were present in the tree plantation program. In which Honorable Additional District and Sessions Judge Jaipal Jyani, Senior Civil Judge and Additional Chief Judicial Magistrate Harsh Kumar ji, Additional Public Prosecutor Gopi Ram Janu, Bar President Satyanarayan Prajapat, Bar Senior Advocate Babulal Darji, Poonam Chand Maru, Lalit Kumar Maru, Former Secretary Ganesharam Meghwal, Omprakash Meghwal, Radheshyam Darji, Kishan Swami, Sajid Khan, Lekh Ram Chaudhary Bar Secretary Omprakash Mohra and court employees were present. By adopting the plants, the responsibility of protecting each plant was given. Trees are life. Other people also get inspiration by taking initiative for environmental protection.  Other people present expressed happiness on doing this noble work.