प्रेमप्रकाश शर्मा बने स्वतंत्र महासंघ के प्रदेश महामंत्री

प्रेमप्रकाश शर्मा बने स्वतंत्र महासंघ के प्रदेश महामंत्री
बीकानेर, 8 मार्च: अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी-अधिकारी महासंघ (स्वतंत्र) की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महासंघ के संस्थापक मनीष विधानी ने भूजल विभाग के प्रेमप्रकाश शर्मा को प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया है।
प्रेमप्रकाश शर्मा ने नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि वे राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर मंत्रालयिक कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सागर पांचाल ने बताया कि पूर्व प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत के सेवानिवृत्त होने के कारण उन्हें महासंघ के प्रदेश संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सागर पांचाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केवलराम डोगियाल, रसपाल सिंह, विक्रमसिंह राव, प्रदेश परामर्शक तथा प्रदेश संरक्षक जितेंद्र गहलोत ने प्रेमप्रकाश शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
Premprakash Sharma becomes the state general secretary of Swatantra Mahasangh
Bikaner, March 8: While expanding the state executive of All Rajasthan Joint Ministerial Employees-Officers Federation (Swatantra), the founder of the federation Manish Vidhani has appointed Premprakash Sharma of Ground Water Department as the state general secretary.
Expressing gratitude on the appointment, Premprakash Sharma said that he will make every possible effort to fulfill all the demands of the ministerial employees by establishing coordination with the state government.
State President of the Federation Sagar Panchal said that due to the retirement of former State General Secretary Jitendra Gehlot, he has been nominated to the post of State Patron of the Federation.
On this occasion, State President Sagar Panchal, Senior Vice President Kewalram Dogiyal, Raspal Singh, Vikram Singh Rao, State Advisor and State Patron Jitendra Gehlot congratulated Premprakash Sharma.