तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले गया युवक,परिजनों को देख छोड़ भागा
तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले गया युवक,परिजनों को देख छोड़ भागा
बीकानेर। टॉफी का लालच देकर तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक गांव की हे। जहंा पर 28 वर्षीय गांव का युवक ही तीन साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर उठा ले गया।
गनीमत रही कि इस दौरान अन्य बालिका ने उसे देख लिया और उसके पिता को जाकर बताया कि युवक बच्ची को उठा ले गया। सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढने लगे। गांव से बाहर जब सुनी झाडियों में पहुंचे तेा बच्ची के रोने की आवाज आयी। ग्रामीणों केा देख आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर अभियुक्त को पकड़ा लिया गया।मामले की जांच की जा रही है।
A young man kidnapped a three-year-old girl, ran away after seeing the family
Bikaner. There is news of kidnapping a three-year-old girl by luring her with a toffee. The incident is from Bithnok village of Kolayat police station area. Where a 28-year-old youth of the village kidnapped a three-year-old girl by luring her with a toffee.
It was fortunate that during this time another girl saw him and went to her father and told him that the young man kidnapped the girl. On getting the information, the girl's family and villagers started searching for her. When they reached the deserted bushes outside the village, they heard the girl crying. Seeing the villagers, the accused fled from the spot. The accused was caught on the information of the villagers. The matter is being investigated.