बीकानेर: "अपना हुनर अपना रोजगार" कार्यशाला का आयोजन, समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा

 0
बीकानेर: "अपना हुनर अपना रोजगार" कार्यशाला का आयोजन, समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: "अपना हुनर अपना रोजगार" कार्यशाला का आयोजन, समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा

बीकानेर: लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला "अपना हुनर अपना रोजगार" का आज अंतिम चरण था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता जी, विनोद जी बाफना, श्रीमती शारदा जी मेघराज जी बोथरा, जोधपुर से पधारे अनिल जी अग्रवाल, बिंदु जी जैन और श्रीमती निर्मला जी बालकिशन जी परिहार उपस्थित थे।

इकाई अध्यक्ष राखी चौरडिया, सचिन रूबी छाजेड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। महिला इकाई के सदस्य नेहा सुराणा, चंदा जी गहलोत, दिप्ती जी, मधु बांठिया, मधु नाहटा, मेगा तोमर, उर्मिला सुराणा, मधु बोथरा, ममता बोथरा, रंजना चोपड़ा, मनीषा आचार्य, जय श्री जी, संगीता सेठिया, पूजा लूणावत, उर्मिला राठी ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इकाई सहसचिव रेखा सिपानी और कोषाध्यक्ष मनीषा मोदी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज सभी प्रतिभागियों में सात दिन की शिक्षा के बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया।

जोधपुर से पधारे अनिल जी अग्रवाल ने बीकानेर महिला ईकाई द्वारा किए आयोजन की खूब अनुमोदना की और सभी से इकाई से जुड़ने का आग्रह किया, जिसके परिणामस्वरूप 6 जनों ने ईकाई की सदस्यता ग्रहण की।

समापन समारोह में सभी ने फूलों की होली और चंग की धमाल का आनंद लिया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT