राष्ट्रीय स्तरीय रीजनल लेवल कब बुलबुल बाल महोत्सव में शांति विद्या निकेतन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्तरीय रीजनल लेवल कब बुलबुल बाल महोत्सव में शांति विद्या निकेतन का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर, 8 मार्च 2025: भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित रीजनल लेवल कब बुलबुल बाल महोत्सव एवं 7वें मंडल स्तरीय शांति भंडारी कब बुलबुल उत्सव में शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर के कब बुलबुल दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रीजनल लेवल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह पांच दिवसीय शिविर 4 से 8 मार्च 2025 तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र, देवीकुंड सागर, बीकानेर में आयोजित हुआ, जिसमें गुजरात राज्य के कब बुलबुल दल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण
शिविर के चौथे दिन आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल कुमार पांडिया सहित कई गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। शिविर संचालिका एलओसी शिवांगी शर्मा (नई दिल्ली), राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) जयपुर सुऐश लोढ़ा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) बीकानेर श्री रामजस लिखाला, पूर्व मंडल सचिव अशोक खन्ना, पूर्व एएसओसी स्काउट देवानंद पुरोहित, घनश्याम व्यास और सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने शांति विद्या निकेतन की कब बुलबुल टीम और हिमालय वुड बैज कब मास्टर रमेश कुमार मोदी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शांति विद्या निकेतन की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया:
- जंगल नृत्य: द्वितीय स्थान
- पेपर कटिंग: द्वितीय स्थान
- ग्रुप डांस: तृतीय स्थान
इसके अलावा, विद्यालय की छात्रा मानवी सोलंकी ने कालबेलिया नृत्य पर सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार पांडिया ने उनकी प्रस्तुति से प्रभावित होकर 500 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शिविर में शाला टीम की भागीदारी
इस महोत्सव में शाला की ओर से श्रीमती कमला देवी एवं गाइड मानवी सोलंकी ने सहायक फ्लॉक लीडर का कार्य किया। 6 कब और 6 बुलबुल ने इसमें भाग लिया।
विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत
शिविर के समापन के बाद कब बुलबुल टीम के विद्यालय लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। शाला प्रधान हनुमान छींपा और करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पूर्व मंडल सचिव अशोक कुमार खन्ना, पूर्व राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) संतोष निर्वाण, गंगाशहर स्थानीय संघ के सचिव प्रभु दयाल गहलोत और सुगनाराम चौधरी ने टीम को बधाई दी। सौरभ बजाज ने सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को इस शिविर में सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
Excellent performance of Shanti Vidya Niketan in the National Level Regional Level Kab Bulbul Bal Mahotsav
Bikaner, 8 March 2025: In the Regional Level Kab Bulbul Bal Mahotsav and 7th Mandal Level Shanti Bhandari Kab Bulbul Utsav organized by Bharat Scouts and Guides National Headquarters, New Delhi, the Kab Bulbul team of Shanti Vidya Niketan Secondary School, Bikaner performed brilliantly and secured second place at the regional level.
This five-day camp was organized from 4 to 8 March 2025 at the Mandal Training Center, Devikund Sagar, Bikaner, in which the Kab Bulbul team of Gujarat State secured first place.
Felicitation ceremony and prize distribution
In the prize distribution ceremony organized on the fourth day of the camp, many dignitaries including Chief Guest Regional Transport Officer Anil Kumar Pandya honored the winners. Camp Director LOC Shivangi Sharma (New Delhi), State Organization Commissioner (Guide) Jaipur Suesh Lodha, Assistant State Organization Commissioner (Scout) Bikaner Shri Ramjas Likhala, former Divisional Secretary Ashok Khanna, former ASOC Scout Devanand Purohit, Ghanshyam Vyas and CO Scout Jaswant Singh Rajpurohit felicitated Shanti Vidya Niketan's Cub Bulbul team and Himalaya Wood Badge Cub Master Ramesh Kumar Modi for securing second position.
Excellent performance in competitions
Shanti Vidya Niketan's team performed brilliantly in various competitions organized in the camp:
Jungle Dance: Second Place
Paper Cutting: Second Place
Group Dance: Third Place
Apart from this, the school's student Manvi Solanki presented a road safety song on Kalbelia dance, which was highly appreciated. Chief Guest Anil Kumar Pandya was impressed by her presentation and felicitated her with a cash prize of Rs 500.
Participation of school team in the camp
In this festival, Mrs. Kamala Devi and Guide Manvi Solanki from the school worked as assistant flock leaders. 6 Kab and 6 Bulbul participated in it.
Grand welcome at school
After the conclusion of the camp, the Kab Bulbul team was given a grand welcome on their return to school. School Principal Hanuman Chhipa and Karuna Club in-charge Saurabh Bajaj wished the students a bright future.
Former Divisional Secretary Ashok Kumar Khanna, former State Organization Commissioner (Guide) Santosh Nirvana, Gangasagar Local Union Secretary Prabhu Dayal Gehlot and Suganaram Chaudhary congratulated the team on this excellent achievement. Saurabh Bajaj thanked all the participants and their parents for their active participation in this camp.