बीकानेर: रेल क्रॉसिंग एप्प में जोड़ा गया टाइम टेबल फीचर, अब गेट बंद होने की मिलेगी पूरी जानकारी
बीकानेर रेल क्रॉसिंग एप्प में जनता की मांग पर नया टाइम टेबल फीचर जोड़ा गया। अब कोटगेट और सांखला फाटक के बंद होने और खुलने की समय सारिणी भी उपलब्ध होगी।
बीकानेर: रेल क्रॉसिंग एप्प में जोड़ा गया टाइम टेबल फीचर, अब गेट बंद होने की मिलेगी पूरी जानकारी
बीकानेर।
बीकानेर की जनता के लिए खुशखबरी है। भारत का पहला रेल क्रॉसिंग मोबाइल एप्प, जिसे हाल ही में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने लॉन्च किया था, अब और भी उपयोगी हो गया है।
दरअसल, कोटगेट और सांखला फाटक के रियल टाइम लाइव स्टेटस के साथ-साथ अब एप्प में टाइम टेबल फीचर भी जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए आमजन को पैसेंजर ट्रेनों के कारण गेट बंद और खुलने का दैनिक शेड्यूल मिल सकेगा। हालांकि मालगाड़ी या शंटिंग की स्थिति में केवल लाइव स्टेटस ही सटीक जानकारी देगा।
व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि आमजन ने समय सारिणी जोड़ने की मांग रखी थी। तकनीकी सलाहकारों की मदद से इसे एप्प में शामिल कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस अपडेट से अब बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और लोगों का समय बचेगा।
सचिव संजय जैन सांड ने नागरिकों से अपील की कि इस निःशुल्क एप्प को अधिक से अधिक इंस्टॉल करें और नियमित उपयोग करें। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध इस एप्प का फायदा बीकानेर की जनता, बाजार के दुकानदारों और यात्रियों को सीधे तौर पर मिलेगा।
Bikaner: Timetable feature added to rail crossing app, now providing complete information about gate closings
Bikaner.
Good news for the people of Bikaner. India's first rail crossing mobile app, recently launched by the Bikaner Vyapar Udyog Mandal, has now become even more useful.
In addition to real-time live status of Kotgate and Sankhala gates, a timetable feature has now been added to the app. This feature will provide the public with a daily schedule of gate closings and openings due to passenger trains. However, in the case of freight trains or shunting, only live status will provide accurate information.
Vyapar Udyog Mandal President Jugal Rathi stated that the public had requested the addition of a timetable. With the help of technical consultants, it has been incorporated into the app.
He added that this update will reduce traffic congestion in the market and save people time.
Secretary Sanjay Jain Sand urged citizens to install and regularly use this free app. This service will be available daily from 6 AM to 10 PM.
The app, available on Google Play Store and Apple Store, will directly benefit the people of Bikaner, market shopkeepers, and travelers.



