रोहित गोदारा के नाम से मिली थी धमकी,शूटर का सहयोगी गिरफ्तार,पढ़ें खबर

रोहित गोदारा के नाम से मिली थी धमकी,शूटर का सहयोगी गिरफ्तार,पढ़ें खबर
रोहित गोदारा के नाम से मिली थी धमकी,शूटर का सहयोगी गिरफ्तार,पढ़ें खबर
 
बीकानेर। फिरौती की धमकी और फायरिंग के बाद अब भी घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो कि फायरिंग के दौरान शूटर का सहयोगी था। मामला श्रीगंगानगर के तीन ई छोटी का है। जहां पर बीते दिनों तीन ई गली नंबर 8 निवासी शौकत अली पुत्र इबने हैदर के मकान पर दिन में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की थी।
 
इस मामले में रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ की धमकी मिली थी। जिसके बाद फायरिंग हुई थी। पुलिस के अनुसार जिस घर पर फायरिंग की गयी। उसकी इतनी हैसियत नहीं की एक करोड़ की फिरौती की डिमांड की जावे। ऐसे में पुलिस जांच में जुटी है कि धमकी देने वाला रोहित गोदारा था या फिर किसी ने उसके नाम का उपयोग कर यह कॉल किया।
 
 
पुलिस ने आरोपी मिर्जेवाला निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया है। वारदात के समय आमिर खान बाइक चला रहा था। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी के बारे में भी अनुसंधान जारी है। प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ है कि मिर्जेवाला निवासी आमिर खान को रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने फोन पर इस वारदात में सहयोग करने के बदले 50 हजार रुपए का लालच दिया था। यह राशि काम होने के बाद देने का वादा किया था लेकिन आरोपी को यह रकम मिली नहीं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फायरिंग करने वाले युवक को उसने पुरानी आबादी में लेबर कोर्ट के निकट पानी वाली टंकी से साथ बैठाया था। इसके बारे में कॉलर रोहित गोदारा ने ही बताया था कि पानी वाली टंकी के पास युवक खड़ा होगा। उसे बाइक पर साथ लेकर जाना है और फायरिंग के बाद लौट आना है। आमिर खान ने बताया है वह फायरिंग करने वाले युवक को नहीं जानता। हालांकि पुलिस आरोपी के जरिए फायरिंग के असली आरोपी तक पहुुंचने की कोशिश में जुटी है।
Threat was received in the name of Rohit Godara, shooter's associate arrested, read the news
 
Bikaner. After the ransom threat and firing, the incident still remains a challenge for the police. After which the police have arrested a young man. Who was an associate of the shooter during the firing. The case is of Teen E Chhoti of Sri Ganganagar. Where two unknown youths riding a bike fired at the house of Shaukat Ali son of Ibne Haider, resident of Teen E Street No. 8, during the day.
 
In this case, a threat of one crore was received in the name of Rohit Godara. After which firing took place. According to the police, the house on which firing was done. Its status is not so high that a ransom of one crore can be demanded. In such a situation, the police is investigating whether the one who threatened was Rohit Godara or someone made this call using his name.
 
The police have arrested the accused Aamir Khan, resident of Mirzawala. Aamir Khan was driving the bike at the time of the incident. Investigation is also going on about the other accused involved in the incident. Initial investigation has revealed that Mirzawala resident Aamir Khan was lured by a person named Rohit Godara over the phone with Rs 50,000 in exchange for helping in this crime. This amount was promised to be given after the work was done but the accused did not get this amount.
 
The accused told during interrogation that he had made the youth who fired the shots sit with him near the water tank near the Labor Court in the old locality. The caller Rohit Godara had told him that the youth would be standing near the water tank. He has to be taken along on the bike and returned after the firing. Aamir Khan has told that he does not know the youth who fired the shots. However, the police is trying to reach the real accused of the firing through the accused.