पानी की समस्या समाधान के लिए युवाओ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को पानी की समस्या समाधान के लिए मकडासर ग्राम के युवाओ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे भारतीय किसान संघ इकाई के किसान व युवा मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि गांव में पिछले तीन महीने से पानी की भारी किल्लत है और गांव में पानी की आपूर्ति हेतु दूसरे गांवों से टैंकर से पानी मंगवाते है।
टैंकर वाले प्रति टैंकर का 2000 रूपये लेते हैं। जिससे गांव में आवारा पशु व आम जन की हालत खराब है। और आने वाले समय में पानी की और भी विकट स्थिति होगी। जिससे सभी को बहुत ही परेशानी है।
समय रहते समस्या का समाधान किया जाए। इसमें भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री भवानी शंकर, विधि प्रमुख गोपाल सिंह, एडवोकेट मुनीराम जैपाल, जेठाराम उपाध्याय, राधेश्याम, बाबूलाल,लालचंद, जीवराजसिंह, हनुमान नाई, भागीरथ, ओमा महाराज, मुल्तान महाराज, धन्ना महाराज, छैलू उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।