कार के आगे अचानक आ गया जानवर,हादसे में व्यक्ति की मौत
कार के आगे अचानक आ गया जानवर,हादसे में व्यक्ति की मौत
बीकानेर, कार के आगे अचानक जानवर के आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतक के पिता सुरतगढ़ निवासी रामचन्द्र पुत्र रामप्रताप ने मर्ग दर्ज करवायी है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा अजय किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान मोदी होटल के सामने कार के आगे अचानक जानवर आ गया। जिसके चलते उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी । इस हादसे में अजय पुत्र रामचन्द्र की मौत हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Animal suddenly came in front of car, person died in accident
Bikaner, news has come out that a person died due to an animal suddenly coming in front of the car. The incident is related to Mahajan police station area. In this regard, the father of the deceased, Ramchandra son of Rampratap, resident of Suratgarh, has registered a case.
The applicant told that his son Ajay was going for some work. During this time, an animal suddenly came in front of the car in front of Modi Hotel. Due to which his car went out of control. Ajay son of Ramchandra died in this accident. Police has registered a report and started investigation.