स्कूली वैन ने बालक को टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत

 0
स्कूली वैन ने बालक को टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

स्कूली वैन ने बालक को टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत


बीकानेर । शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बुधवार को नौ साल के बच्चे को निजी स्कूल वैन ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इस संबंध में हाजी मार्केट के पास केके कॉलोनी निवासी भानीसिंह पुत्र किशनाराम राईका की ओर से वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 

जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि हादसे में नौ वर्षीय राकेश की मौत हुई है। बालक राके बुधवार सुबह आइसक्रीम वाले ठेके के पास खड़ा था। इसी दौरान दो स्कूली वैन तेजगति से आईं। इन्हीं में से एक वैन ने वहां खड़े राकेश को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हादसे के बाद वैन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। परिजन व स्थानीय लोग बालक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया। राकेश अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आया हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें:-


School van hits boy, he dies during treatment


Bikaner . On Wednesday, a nine-year-old child was hit by a private school van in the Jai Narayan Vyas Colony police station area of the city, due to which the child died. In this regard, a case has been registered against the van driver on behalf of Bhanisingh son of Kishnaram Raika, resident of KK Colony near Haji Market.

JNVC SHO Surendra Pachar said that nine-year-old Rakesh died in the accident. The boy Raake was standing near the ice cream shop on Wednesday morning. Meanwhile, two school vans came at high speed. One of these vans hit Rakesh standing there, due to which he was seriously injured.

After the accident, the van driver fled from the spot with the vehicle. The family and local people took the child to the Trauma Center of PBM Hospital, where Rakesh died during treatment. Rakesh had come with his family to attend his relative's wedding.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT