बीकानेर: वारदात की फिराक में घूम रहे चार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर पुलिस ने पूगल रोड पर शांति भंग के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कैंपर गाड़ी जब्त, आरोपी वारदात की फिराक में थे। पुलिस पूछताछ जारी।

 0
बीकानेर: वारदात की फिराक में घूम रहे चार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: वारदात की फिराक में घूम रहे चार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूगल रोड क्षेत्र में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी शांति भंग करने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हुसैन, जसवंत जाट, महावीर जाट और लक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल ये लोग अपने आपराधिक मंसूबों को पूरा करने के लिए कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक पूगल रोड क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे और बीकानेर शहर व आसपास के इलाकों में कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य अपराधों की जानकारी जुटाई जा सके।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। बीकानेर पुलिस ने कहा है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे सर्च और एक्शन अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

Bikaner: Four criminals on the lookout for crime arrested, police take major action

Bikaner. Bikaner police, in a major crackdown against criminals, have arrested four miscreants in the Pogal Road area. Police stated that these accused were planning to disrupt peace and commit a major crime.

The arrested accused have been identified as Hussain, Jaswant Jat, Mahavir Jat, and Lucky. Police also seized a camper vehicle from their possession, which they were using to carry out their criminal activities.

According to information, police received intelligence that some youths were engaged in suspicious activities in the Pogal Road area. Acting swiftly, the police team arrived at the scene and arrested all four.

Preliminary investigations have revealed that these accused have been active in criminal activities for a long time and have been involved in numerous crimes in Bikaner city and surrounding areas. Police are now conducting extensive interrogations to gather information about their network and other crimes.

This action has created panic among criminals in the area. Bikaner police have stated that such search and action operations will continue to be conducted to maintain law and order in the city.