शांतक्रांति संघ का ऐतिहासिक कदम: दुर्ग में भारत का पहला इनर एम्पॉवर वैलनेस सेंटर शुरू

मानसिक तनाव, अवसाद और आत्महत्या जैसी समस्याओं से निपटने के लिए शांतक्रांति संघ द्वारा देशभर में खोले जा रहे हैं वैलनेस सेंटर – निःशुल्क योग, ध्यान और काउंसलिंग की सुविधा।

 0
शांतक्रांति संघ का ऐतिहासिक कदम: दुर्ग में भारत का पहला इनर एम्पॉवर वैलनेस सेंटर शुरू
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

शांतक्रांति संघ की पहल: दुर्ग में भारत का पहला "इनर एम्पॉवर वैलनेस सेंटर" शुरू, निःशुल्क काउंसलिंग, योग और मेडिटेशन सेवाएं उपलब्ध

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 15 जून 2025 को शांतक्रांति संघ द्वारा आत्महत्या मुक्ति अभियान के अंतर्गत देश का पहला इनर एम्पॉवर वैलनेस सेंटर प्रारंभ किया गया। यह सेंटर ऋषभ कॉलोनी स्थित नवकार भवन में शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ दुर्ग के विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने किया।

इस विशेष केंद्र में निःशुल्क काउंसलिंग, मेडिटेशन और योगा की सेवाएं उपलब्ध होंगी। आयोजन में समाजसेवी डॉ. मानसी गुलाटी, महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष पायल जी, योग निदेशक मास्टर आनंद सिंह, मेडिटेशन प्रशिक्षिका कुमकुम जी, अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षिका रश्मि शुक्ला और अन्य विशेषज्ञों ने इस पहल को समाजहित में ऐतिहासिक कदम बताया।

श्रीमती प्रियंका पारख ने बताया कि यह अभियान मानसिक स्वास्थ्य सुधार, आत्महत्या की प्रवृत्तियों को समाप्त करने, और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। यह सेंटर मानसिक अवसाद, तनाव, नकारात्मक सोच और आत्मघाती प्रवृत्तियों से जूझ रहे लोगों के लिए आशा की एक नई किरण है।

राष्ट्रीय संयोजक श्री बच्चराज लूनावत और समन्वयक श्री संजय जैन सांड ने बताया कि अब तक लाखों लोगों को आत्महत्या न करने की शपथ दिलाई जा चुकी है और यह अभियान अब पूरे भारत में विस्तार करेगा। शांतक्रांति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भूरट और महामंत्री सीए वीरेंद्र जैन ने इसे जीवन परिवर्तन का मिशन बताया जो हर व्यक्ति को मन की शांति, आत्मबल और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगा।

Shantkranti Sangh's initiative: India's first "Inner Empower Wellness Center" started in Durg, free counseling, yoga and meditation services available

On June 15, 2025, the country's first Inner Empower Wellness Center was started by Shantkranti Sangh in Durg, Chhattisgarh under the Suicide Mukti Abhiyan. This center started in Navkar Bhawan located in Rishabh Colony, which was inaugurated by Durg MLA Shri Gajendra Yadav.

Free counseling, meditation and yoga services will be available in this special center. In the event, social worker Dr. Mansi Gulati, President of Women's Chamber of Commerce Payal ji, Yoga Director Master Anand Singh, Meditation Trainer Kumkum ji, International Yoga Teacher Rashmi Shukla and other experts called this initiative a historic step in the interest of society.

Mrs. Priyanka Parikh said that this campaign is being conducted with the aim of improving mental health, eliminating suicidal tendencies, and increasing social engagement. This center is a new ray of hope for people struggling with mental depression, stress, negative thinking and suicidal tendencies.

National Convenor Shri Bachchraj Lunawat and Coordinator Shri Sanjay Jain Sand said that so far lakhs of people have been sworn in not to commit suicide and this campaign will now expand across India. National President of Shantkranti Sangh Raju Bhurat and General Secretary CA Virendra Jain called it a mission of life transformation which will provide peace of mind, self-confidence and positive attitude to every person.