भीषण गर्मी में मानवता की मिसाल: बीकाणा इकाई ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी

बीकानेर में मानवता की मिसाल बनी भारत विकास परिषद बीकाणा इकाई – भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया गया निःशुल्क ठंडा पानी।

 0
भीषण गर्मी में मानवता की मिसाल: बीकाणा इकाई ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

भीषण गर्मी में मानवता की मिसाल: बीकाणा इकाई ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी

बीकानेर, 16 जून 2025। MYCITYDILSE
गर्मियों की तपती दोपहरी में जब लोग छांव ढूंढते हैं, ऐसे समय में भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई ने मानवता की मिसाल पेश की। परिषद के सभी पदाधिकारियों ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा, स्वच्छ और निःशुल्क पानी पिलाने का पुण्य कार्य किया।

बीकाणा इकाई के अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और समाजसेविका राजकुमारी व्यास ने बताया कि यात्रियों को पानी पिलाकर आत्मा को शांति मिलती है और यह भीषण गर्मी में सेवा का सर्वोत्तम स्वरूप है।

कार्यक्रम संयोजक राकेश कोचर एवं संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला ने कहा कि "प्यासे को पानी पिलाना बड़ा पुण्य है।" वहीं सचिव विक्रांत कच्छावा और वित्त सचिव ओमप्रकाश डूडी ने बताया कि हर यात्री बोतल बंद पानी नहीं खरीद सकता, इसलिए इस सेवा से आमजन को राहत मिलती है।

उपाध्यक्ष राकेश शर्मा और कार्यक्रम सहसंयोजक गोविंद सुथार ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक यात्रियों तक पानी पहुंचे।

समाजसेवी दिनेश माथुर और महेंद्र कोठारी ने बताया कि बदलते दौर में प्याऊ की परंपरा कम हो रही है, ऐसे में इस तरह की पहल अत्यंत आवश्यक है। अभिलाष सेठिया और पदम बघेला ने जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों को होने वाली पानी की समस्या पर प्रकाश डाला।

सुभाष जांगिड़ ने बताया कि बीकाणा इकाई के बच्चों ने भी सेवा कार्य में भाग लिया, जिनमें हर्षिल चावला, लक्षिता कच्छावा, कोमलदीप, गौरी शंकर डूडी, निकिता शर्मा, दिव्या शर्मा और घनश्याम डूडी शामिल रहे। सभी ने बोगियों तक जाकर पानी पिलाकर सेवा का सफल आयोजन किया।

An example of humanity in the scorching heat: Bikaner unit gave cold water to passengers at the railway station

Bikaner, June 16, 2025. MYCITYDILSE
When people look for shade in the hot afternoon of summer, at such a time Bharat Vikas Parishad, Bikaner unit set an example of humanity. All the officials of the council did the virtuous work of giving cold, clean and free water to the passengers at Bikaner railway station.

Bikana unit president Naresh Khatri (Chhabda) and social worker Rajkumari Vyas said that giving water to the passengers gives peace to the soul and it is the best form of service in the scorching heat.

Program coordinator Rakesh Kochhar and contact coordinator Leela Krishna Chawla said that "giving water to the thirsty is a great virtue." At the same time, Secretary Vikrant Kachhwa and Finance Secretary Omprakash Doodi said that not every passenger can buy bottled water, so this service provides relief to the general public.

Vice President Rakesh Sharma and program coordinator Govind Suthar said that our aim is to provide water to as many passengers as possible.

Social workers Dinesh Mathur and Mahendra Kothari said that in the changing times, the tradition of drinking water is decreasing, in such a situation such initiatives are very necessary. Abhilash Sethia and Padam Baghela highlighted the problem of water faced by passengers traveling in general bogies.

Subhash Jangid said that children of Bikaner unit also participated in the service work, including Harshil Chawla, Lakshita Kachhawa, Komaldeep, Gauri Shankar Doodi, Nikita Sharma, Divya Sharma and Ghanshyam Doodi. Everyone went to the bogies and made the service a success by providing water.