बेसिक पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित एमजीएसयू एकेडमिक काउंसिल के सदस्य नियुक्त: शिक्षा जगत में बीकानेर की बड़ी उपलब्धि
शिक्षा में नेतृत्व की मिसाल बने डॉ. सुरेश पुरोहित – बेसिक पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य की एमजीएस यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल में नियुक्ति पर बीकानेर को गर्व।

बेसिक पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित एमजीएसयू एकेडमिक काउंसिल के सदस्य नियुक्त: शिक्षा जगत में बीकानेर की बड़ी उपलब्धि
बीकानेर, 17 जून 2025।
बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर को गौरवान्वित करते हुए, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) की अकादमिक काउंसिल में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की गई है, जो उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान में योगदान, और नेतृत्व क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास एवं सचिव डॉ. अमित व्यास ने डॉ. पुरोहित का शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर रामजी व्यास ने कहा, "यह नियुक्ति महाविद्यालय की गुणवत्ता, शिक्षण परंपरा और डॉ. पुरोहित के योगदान की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है।"
डॉ. अमित व्यास ने कहा कि डॉ. पुरोहित जैसे अनुभवी शिक्षाविद् की उपस्थिति से विश्वविद्यालय की नीतियों में संतुलन और गुणवत्ता आएगी। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि समर्पण और निष्ठा से किया गया कार्य समाज में पहचान दिलाता है।
समारोह में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे परिसर में उल्लास और गर्व का वातावरण रहा। सभी ने विश्वास जताया कि डॉ. सुरेश पुरोहित के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक और दूरदर्शी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
Basic PG College Principal Dr. Suresh Purohit appointed as member of MGSU Academic Council: Bikaner's big achievement in the world of education
Bikaner, 16 June 2025.
Making Basic PG College, Bikaner proud, the college's Principal Dr. Suresh Purohit has been nominated as a member in the Academic Council of Maharaja Ganga Singh University (MGSU). This appointment has been made by the state government, which is a direct proof of his academic excellence, contribution to research, and leadership ability.
In the felicitation ceremony organized on this occasion, the Chairman of the College Management Committee, Shri Ramji Vyas and Secretary Dr. Amit Vyas felicitated Dr. Purohit by presenting him a shawl, bouquet and memento. On this occasion, Ramji Vyas said, "This appointment is a national level recognition of the quality of the college, teaching tradition and the contribution of Dr. Purohit."
Dr. Amit Vyas said that the presence of an experienced educationist like Dr. Purohit will bring balance and quality in the policies of the university. He gave a message to the youth that work done with dedication and honesty brings recognition in the society.
All the teachers, administrative officers, students and employees of the college were present in the function. There was an atmosphere of joy and pride in the entire campus. Everyone expressed confidence that under the leadership of Dr. Suresh Purohit, positive and visionary changes will be seen in the field of education.