अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंडल स्तर पर होंगे योग अभ्यास कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर बीकानेर में मंडल स्तर पर होंगे योग अभ्यास। भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंडल स्तर पर होंगे योग अभ्यास कार्यक्रम
बीकानेर | 17 जून 2025
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर संभाग कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के आयोजन को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभाग संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय दर्शन और जीवन पद्धति है, जो “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना से ओतप्रोत है। उन्होंने योग को मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया।
उन्होंने कहा कि “योगः कर्मसु कौशलम्” के सिद्धांत के तहत योग से जीवन में कार्यकुशलता और संतुलन आता है। आज जब पूरा विश्व भारतीय योग को अपना रहा है, ऐसे में हर मंडल स्तर पर योग कार्यक्रम कर समाज को स्वस्थ जीवनशैली की प्रेरणा दी जाए। साथ ही, स्थानीय योग शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
जिला संयोजक अरुण जैन ने कहा कि योग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति मानसिक तनाव से दूर रहता है।
जिला सहसंयोजक सुशील आचार्य ने कार्यक्रम में आए सभी संयोजकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में जिलास्तरीय व मंडलस्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से: अनु सुथार, अजय कसेरा, लक्ष्मण मोदी, गगन भाटी, राजश्री कच्छावा, मधुसूदन शर्मा, सुनील कुमार, रमेश पारीक, जुगल चांवरिया, नेमीचंद कुलड़िया, रमेश सियोता, राजेंद्र देवड़ा, अरुण सोलंकी, ओम प्रकाश खत्री, दिनेश भटनागर, सुनील शर्मा, मुकेश सेन, दिनेश कुमार मोदी आदि सम्मिलित थे।
Yoga practice programs will be held at the divisional level on International Yoga Day
Bikaner | 17 June 2025
A district level meeting was organized at the Bharatiya Janata Party Bikaner division office regarding the organization of International Yoga Day (21 June 2025). Presiding over the meeting, division convenor Akhilesh Pratap Singh said that yoga is not just exercise, but an Indian philosophy and way of life, which is imbued with the spirit of "Vasudhaiva Kutumbakam". He described yoga as essential for mental, physical and psychological health.
He said that under the principle of "Yoga: Karmasu Kaushalam", yoga brings efficiency and balance in life. Today when the whole world is adopting Indian yoga, yoga programs should be organized at every divisional level to inspire the society to have a healthy lifestyle. Also, local yoga teachers should be honored and encouraged.
District convenor Arun Jain said that yoga increases the immunity of the body and a person stays away from mental stress.
District co-convenor Sushil Acharya expressed his gratitude to all the coordinators and guests who attended the program.
District level and divisional level officials were present in this meeting, prominent among them were: Anu Suthar, Ajay Kasera, Laxman Modi, Gagan Bhati, Rajshree Kachhwa, Madhusudan Sharma, Sunil Kumar, Ramesh Pareek, Jugal Chavariya, Nemichand Kuldiya, Ramesh Siota, Rajendra Devda, Arun Solanki, Om Prakash Khatri, Dinesh Bhatnagar, Sunil Sharma, Mukesh Sen, Dinesh Kumar Modi etc.