सर्व समाज जन सेवक संगठन की बीकानेर संभाग कार्यकारिणी गठित: प्रिया भार्गव बनीं उपाध्यक्ष, स्नेहा शर्मा सचिव

बीकानेर में सर्व समाज जन सेवक संगठन की कार्यकारिणी गठित, प्रिया भार्गव बनीं उपाध्यक्ष, स्नेहा शर्मा सचिव। सामाजिक सेवा के लिए नई टीम तैयार।

 0
सर्व समाज जन सेवक संगठन की बीकानेर संभाग कार्यकारिणी गठित: प्रिया भार्गव बनीं उपाध्यक्ष, स्नेहा शर्मा सचिव
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

सर्व समाज जन सेवक संगठन की बीकानेर संभाग कार्यकारिणी गठित: प्रिया भार्गव बनीं उपाध्यक्ष, स्नेहा शर्मा सचिव

बीकानेर, 17 जून 2025 
शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में सर्व समाज जन सेवक संगठन की बीकानेर संभाग कार्यकारिणी का गठन किया गया।
प्रदेश चेयरपर्सन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष रघुवीर सिंह श्रीवास की सहमति से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

इस नई कार्यकारिणी में

  • हनुमानगढ़ से योगेश चंद्र एवं बीकानेर से प्रिया भार्गव को संभाग उपाध्यक्ष

  • स्नेहा शर्मा को संभाग सचिव

  • तनवीर हुसैन को सोशल मीडिया प्रभारी

  • श्री कृष्णा पाणेचा को कोषाध्यक्ष

  • विजय कपूर को मीडिया प्रभारी

  • सौरभ बंसल को संगठन मंत्री

  • और प्रवीण घई को महासचिव बनाया गया।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सेवा, न्याय और समतावादी समाज की स्थापना है।
इस मौके पर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए समर्पण की शपथ दिलाई गई। संगठन ने विश्वास जताया कि यह टीम हर क्षेत्र में सामाजिक न्याय, सेवा और समानता के लिए कार्य करेगी।

Bikaner division executive of Sarva Samaj Jan Sevak Sangathan formed: Priya Bhargava became Vice President, Sneha Sharma Secretary

Bikaner, June 17, 2025

Bikaner division executive of Sarva Samaj Jan Sevak Sangathan was formed in the office located in Shastri Nagar.

State Chairperson Dr. Arpita Gupta informed that the office bearers have been appointed with the consent of National President Nandlal Yadav and Executive President Raghuveer Singh Shrivas.

In this new executive

Yogesh Chandra from Hanumangarh and Priya Bhargava from Bikaner have been made division vice presidents

Sneha Sharma has been made division secretary

Tanveer Hussain has been made social media in-charge

Shri Krishna Panecha has been made treasurer

Vijay Kapoor has been made media in-charge

Saurabh Bansal has been made organization minister

And Praveen Ghai has been made general secretary.

Dr. Gupta said that the objective of the organization is to establish social harmony, service, justice and egalitarian society.

On this occasion, all the newly appointed office bearers were sworn in to work for the upliftment of all sections of society. The organisation expressed confidence that this team will work for social justice, service and equality in every field.