बीकानेर में बाबा रामदेव जी का ऐतिहासिक जागरण आज कोटगेट पर, कल चोतीना कुँवा पर भव्य आयोजन
बीकानेर में बाबा रामदेव जी का ऐतिहासिक जागरण आज 17 अगस्त को कोटगेट पर और कल 18 अगस्त को सादुल सिंह सर्किल चोतीना कुँवा पर होगा। प्रसिद्ध कलाकारों की भजन संध्या से गूंजेगा शहर।
बीकानेर में बाबा रामदेव जी का ऐतिहासिक जागरण आज कोटगेट पर, कल चोतीना कुँवा पर भव्य आयोजन
बीकानेर। भादवा लगते ही बीकानेर शहर बाबा रामदेव जी के भक्ति रंग में रंग चुका है। इसी कड़ी में बीकानेर का ऐतिहासिक जागरण आज 17 अगस्त की रात को कोटगेट व्यापार मंडल सेवा समिति द्वारा शहर के हृदय स्थल कोटगेट पर आयोजित किया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष राजीव मदान ने बताया कि इस भव्य जागरण में श्याम मोदी एंड पार्टी प्रस्तुतियां देगी। साथ ही, श्रीगंगानगर से सुनीता बागड़ी, मेड़ता सिटी से ललित लहरिया, मुन्ना सरकार, साहिल सहित अनेक सुप्रसिद्ध कलाकार फुल हाई पावर चौधरी DJ साउंड पर बाबा के भजनों की मधुर गूंज फैलाएंगे।
वहीं, कल 18 अगस्त को सादुल सिंह सर्किल स्थित चोतीना कुँवा पर बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण होगा। आयोजक रवि मोदी ने बताया कि इस अवसर पर उदयपुर से राधेश्याम भाट, लाडनूं से राकेश चौहान, मेड़ता से ललित लहरिया, बीकानेर से मास्टर नानू, साहिल और मुन्ना सरकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर करेंगे।
भक्तों के अनुसार बाबा रामदेव जी के जागरण बीकानेर की धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हर वर्ष हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल होकर भक्ति का आनंद उठाते हैं।
Historical Jagran of Baba Ramdev Ji in Bikaner today at Kotgate, grand event tomorrow at Chotina Kuan
Bikaner. As soon as Bhadwa started, Bikaner city has been colored in the devotion of Baba Ramdev Ji. In this series, the historical Jagran of Bikaner is being organized today on the night of 17th August at Kotgate, the heart of the city, by Kotgate Vyapar Mandal Seva Samiti.
Committee President Rajiv Madan said that Shyam Modi and Party will perform in this grand Jagran. Also, Sunita Bagri from Sri Ganganagar, Lalit Lahariya from Merta City, Munna Sarkar, Sahil and many other famous artists will spread the sweet echo of Baba's bhajans on full high power Chaudhary DJ sound.
At the same time, tomorrow on 18th August, a huge Jagran of Baba Ramdev Ji will be held at Chotina Kuan located at Sadul Singh Circle. Organiser Ravi Modi said that on this occasion Radheshyam Bhaat from Udaipur, Rakesh Chauhan from Ladnun, Lalit Lahariya from Merta, Master Nanu, Sahil and Munna Sarkar from Bikaner will enthrall the devotees with their performances.
According to the devotees, Baba Ramdev Ji's Jagran is an important part of Bikaner's religious tradition and every year thousands of devotees participate in it and enjoy the devotion.



