मेघासर गांव के कृष्णा विद्या निकेतन में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बीकानेर से 17 किमी दूर मेघासर के कृष्णा विद्या निकेतन विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। छात्रों ने देशभक्ति नृत्य, गीत और नाटकों से सबका मन मोह लिया।

 0
मेघासर गांव के कृष्णा विद्या निकेतन में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

मेघासर गांव के कृष्णा विद्या निकेतन में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बीकानेर/मेघासर।

बीकानेर से 17 किलोमीटर दूर स्थित मेघासर गांव की एकमात्र निजी शिक्षण संस्था कृष्णा विद्या निकेतन में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गौ भक्त व समाजसेवी लूणाराम उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, योगेंद्र भादानी, सुशील जी छगानी और 90 से अधिक बार रक्तदान करने वाले बिरजू प्यारे भाई साहब ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर की। इसके बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान और पीटी प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक

प्रधानाध्यापक डूंगरमल उपाध्याय के स्वागत उद्बोधन के बाद विद्यार्थियों ने अध्यापिका मंजू सोनी के निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें देशभक्ति गीतों पर नृत्य, राजस्थानी लोकनृत्य और दो नाटक मंचित किए गए।

  • आधुनिक युग में मोबाइल का बढ़ता दुष्प्रभाव

  • आधुनिक शिक्षा पर आधारित हास्य नाटक

अध्यापिका मंजू सोनी द्वारा प्रस्तुत लता मंगेशकर का गीत "ए मेरे वतन के लोगों" ने सभी को भावविभोर कर दिया।

प्रेरणादायक कहानी – विष्णु उपाध्याय

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र विष्णु उपाध्याय का विशेष रूप से स्वागत किया गया। विष्णु ने शारीरिक चुनौती (अंधता) के बावजूद पढ़ाई दोबारा शुरू की और अब लिखना-बोलना सीख चुके हैं। प्रधानाध्यापक ने आश्वासन दिया कि उनकी संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय ही उठाएगा।

सम्मान और पुरस्कार

अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक पवन कुमार राठी ने किया।