चैरिटेबल स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम, देश के लिए अवश्य करें मतदान- डॉ. अर्पिता गुप्ता

चैरिटेबल स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम, देश के लिए अवश्य करें मतदान- डॉ. अर्पिता गुप्ता

चैरिटेबल स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम, देश के लिए अवश्य करें मतदान- डॉ. अर्पिता गुप्ता

बीकानेर |पवनपुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल विद्यालय में 19 अप्रैल को जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करना| 

शाला प्रधानाचार्य डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा सभी अपने मत के अधिकार को समझे व मतदान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें| कार्यक्रम में नीति शर्मा ने युवाओं को मतदान प्रक्रिया समझाइ व ईवीएम, पैड इत्यादि की जानकारी दी | प्रिया भार्गव व अमनदीप ने मतदान परिचय पत्र व दस्तावेज की जानकारी दी| 

सेवानिवृत अनुपम बाला मल्होत्रा ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई| कार्यक्रम मे ज्योति खत्री,शकुंतला, लीलावती बिनावरा, हेमलता, कविता खत्री,प्रिया जैन ,चारु, विनायक, मारुती, माही, दमनदीप, आहना अरफा,रूपेश,नीतू, परमित समिष्ठा,राघव,हाफ़िज़,भवानी सिंह, हेमंत, अनिल सोनी,  दिव्यांश,मुकेश,किशन लाल बिनवारा आदि उपस्थित रहे |