बीकानेर से रामापीर यात्रा: रुणिचा दरबार सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा 22 अगस्त से
श्री रुणिचा दरबार सेवा ट्रस्ट, जूनागढ़ बीकानेर द्वारा 22 अगस्त 2025 से नया गांव में रामापीर यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन। भोजन, पानी, नहाने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध।
बीकानेर से रामापीर यात्रा: रुणिचा दरबार सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा 22 अगस्त से
बीकानेर। रामापीर भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। श्री रुणिचा दरबार सेवा ट्रस्ट, जूनागढ़, बीकानेर द्वारा 22 अगस्त 2025 से प्रभु इच्छा तक नया गांव (बीकानेर से 77 किमी दूर) में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान रामदेवरा यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु भक्तगण और यात्री यहां ठहरकर सुविधाजनक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
उपलब्ध सेवाएं
-
स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन
-
शीतल जल एवं चाय-नाश्ता
-
नहाने की सुविधा
-
प्राथमिक चिकित्सा (मेडिकल) सुविधा
ट्रस्ट के सेवाभावियों का कहना है कि प्रत्येक यात्री की सेवा ही उनका धर्म है और किसी भी श्रद्धालु को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, यही उनका संकल्प है।
अपील
ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि इस पुण्य कार्य में शामिल होकर सेवा और भक्ति का लाभ प्राप्त करें।
आयोजक:
श्री रुणिचा दरबार सेवा ट्रस्ट, जूनागढ़, बीकानेर



