उपदेश राणा के नाम की हत्या की सुपारी लेने के मामले में नयाशहर थाना क्षेत्र के युवक को गुजरात पुलिस ने डिटेन किया

उपदेश राणा के नाम की हत्या की सुपारी लेने के मामले में नयाशहर थाना क्षेत्र के युवक को गुजरात पुलिस ने डिटेन किया

उपदेश राणा के नाम की हत्या की सुपारी लेने के मामले में नयाशहर थाना क्षेत्र के युवक को गुजरात पुलिस ने डिटेन किया

बीकानेर,कथित हिंदूवादी नेता उपदेश राणा के नाम की हत्या की सुपारी लेने के मामले में नयाशहर थाना क्षेत्र के युवक को गुजरात पुलिस ने डिटेन किया है। आरोपी का नाम विश्वकर्मा गेट निवासी 25 वर्षीय अशोक सुथार उर्फ अबू बकर बताया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया है कि गुजरात की सूरत की स्पेशल क्राइम ब्रांच की पुलिस कल बीकानेर आईं थी पुलिस ने युवक के बारे में बताया जिसकी कुछ संदिग्ध चैटिंग उन्होंने किसी व्यक्ति को पकड़ा था 

उसके फोन में मिली थी इस व्यक्ति का नाम अशोक सुथार उर्फ अबू बकर है जिसको हम अभी लेकर आए हैं जॉइंट इन्वेस्टिगेशन हो रहा है विभिन्न एजेंसी और उनके द्वारा जीआईसी की करवाई जा रही है और जो भी अगर इसके खिलाफ ऐसा कुछ जिसमें मिलता है इसके पास है इसकी इंटेरोगेशन से तो बीकानेर पुलिस द्वारा भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी। परंतु इस व्यक्ति को सूरत पुलिस ने पकड़ा है उसे व्यक्ति के साथ चैटिंग है कुछ पाकिस्तान के नंबरों के साथ चैटिंग है कुछ अन्य लोगों के साथ भी संदिग्ध चैटिंग है जिनके खिलाफ अभी इसे अनुसंधान किया जाएगा।  

सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पूर्व काजी सोहेल अबू बकर ने उपदेश राणा का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रूपए देने का ऐलान किया था। इस पर हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने शिकायत की। सूरत पुलिस ने काजी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में अब नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी अशोक को पकड़ा गया है। अशोक की कॉल रिकॉर्डिंग्स में आपत्तिजनक बातें सामने आई है। मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा भी बताया जा रहा है। अशोक बीकानेर में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाता था। लेकिन डेढ़ दो माह से उसके दिल्ली में होने की ख़बर थी। बीती रात पुलिस ने उसे विश्वकर्मा गेट स्थित पुश्तैनी मकान से पकड़ा है।

Gujarat Police detained a youth from Nayashahar police station area in the case of taking betel nut for murder in the name of Upadesh Rana.

Bikaner, Gujarat Police has detained a youth from Nayashahar police station area in connection with the contract for the murder of alleged Hindu leader Upadesh Rana. The name of the accused is said to be 25 year old Ashok Suthar alias Abu Bakar, resident of Vishwakarma Gate. District Superintendent of Police Tejaswini Gautam has told that the police of Special Crime Branch of Surat, Gujarat had come to Bikaner yesterday. The police told about the young man who they had caught chatting with someone suspicious.

This person's name was found in his phone, the name of this person is Ashok Suthar alias Abu Bakar, whom we have just brought, joint investigation is being done by various agencies and GIC is being conducted by them and whoever if anything like this is found against him, he has it. Due to his interrogation, proper action will be taken by Bikaner Police also. But this person has been caught by Surat Police, he is chatting with this person, he is chatting with some Pakistani numbers and he is also chatting suspiciously with some other people against whom investigation will be done.

According to sources, some time ago Qazi Sohail Abu Bakar had announced to give Rs 1 crore to the person who beheaded Upadesh Rana. National President of Hindu Sanatan Sangh, Upadesh Rana complained on this. Surat Police had arrested Qazi. Now Ashok, resident of Nayashahar police station area, has been arrested in this case. Objectionable things have come to light in Ashok's call recordings. The matter is also said to be related to religious conversion. Ashok used to run a computer institute in Bikaner. But there was news of his being in Delhi for one and a half to two months. Last night the police caught him from his ancestral house located at Vishwakarma Gate.