समाज को प्रेरणा देने के शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल - मृत्युभोज के स्थान पर बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,तोलाराम मारू
समाज को प्रेरणा देने के शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल - मृत्युभोज के स्थान पर बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास भवन में आयोजित की गई । बैठक में सुशील सेरडिया ने आय - व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । जिसकी समीक्षा की गई । सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । बैठक में स्वर्गीय धीराराम जी सारण एवं स्वर्गीय श्रीमती मनोहरी देवी सारण, बिग्गा की स्मृति इनके पुत्र श्री रामेश्वरलाल सारण ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की ।
बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि रामेश्वरलाल सारण ने 1अप्रेल 2024 को अपनी माता मनोहरी देवी के स्वर्गवास के उपरान्त मृत्युभोज के स्थान पर शिक्षा के क्षेत्र में बालिका छात्रावास में कमरा बनाने का प्रण लिया था । स्वर्गीय दानाराम जी भामू, पूर्व प्रधान पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की स्मृति में बालिका छात्रावास के सभी कमरों में पंखे लगाने की घोषणा भामू परिवार द्वारा की गई । बैठक में हड़मानाराम भाम्भू, भींयाराम भामू , श्रवण कुमार भामू , सुभाष भामू ने पंखों हेतु राशी का चेक छात्रावास मैनेजमेंट को सौंपा ।
छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य योग प्रेमी ने कहा कि सारण परिवार बिग्गा ने मृत्युभोज के स्थान पर शिक्षा के लिए दान कर समाज के सामने वर्तमान समय की प्रासंगिकता का प्रेरणादायक कार्य एवं विचार प्रस्तुत किया है । जिसे समाज को ग्रहण करने की आवश्यकता है ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सारण परिवार बिग्गा एवं भामू परिवार मोमासर का आभार प्रकट किया । बैठक में लक्ष्मणराम खिलेरी, गणेश पोटलिया, कोडाराम भादू, सांवरराम महिया, प्रभुराम बाना, भंवरलाल खिलेरी, दुलाराम पूनियां, तोलाराम सिहाग, श्रवणराम जाखड़, हरिराम सारण, सहीराम सायच, हनुमान महिया, बजरंग भामू, भंवरलाल जाखड़, चरणसिंह सारण, रामरतन नेण, श्रीकृष्ण नेण, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे ।हर किसी के साथ विशेष स्नेह रखने वाले छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
यह खबर भी पढ़ें:-
- बीवी के सामने खुल गया पति का राज, जानिये फिर रात के अंधेरे में क्या हुआ
- ‘किसी ने मुझे छेड़ा तो छोडूंगा नहीं’ भाटी ने विरोधियों को दिया जवाब, बोले-मेरी रक्षा देवी मां करेगी
- दो पल्लेदारों के बैंक अकाउंट फ्रीज, 6 महीने में हुआ था 32 करोड़ का ट्रांजेक्शन, साइबर सिक्युरिटी ने शुरू की जांच
- थाने में शिकायत लेकर गया था, झगड़ने लगा; मोदी पर कहा था- उनकी अकेले की पार्टी नहीं, शांति भंग में गिरफ्तार
- टिफिन सेंटर चला रहा था लोरेन्स गैंग का गुर्गा,पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बीकानेर: टे्रन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
Exemplary initiative in the field of education to inspire the society - Announcement of construction of room in girls hostel in place of death feast, Sridungargarh, Bikaner, Tolaram Maru.
Exemplary initiative in the field of education to inspire the society - Announcement of construction of a room in girls hostel in place of death feast, Sridungargarh, Bikaner. Tolaram Maru
The meeting of Maharishi Dayanand Saraswati Hostel Development Committee, Sridungargarh was held in the hostel building under the chairmanship of Shri Shyam Sundar Arya. In the meeting, Sushil Serdiya presented the progress report of income-expenditure and ongoing development works in the hostel. Which was reviewed. Approved unanimously. In the meeting, in memory of Late Dhiraram Ji Saran and Late Mrs. Manohari Devi Saran, Bigga, their son Shri Rameshwar Lal Saran announced the construction of a room in the girls hostel.
Bigga Sarpanch Jasveer Saran told that after the demise of his mother Manohari Devi on April 1, 2024, Rameshwarlal Saran had taken a vow to build a room in the girls' hostel in the field of education instead of the funeral feast. Bhamu family announced to install fans in all the rooms of the girls hostel in the memory of late Danaram ji Bhamu, former head Panchayat Committee Sridungargarh. In the meeting, Hadmanaram Bhamu, Bhinyaram Bhamu, Shravan Kumar Bhamu, Subhash Bhamu handed over the check of the amount for fans to the hostel management.
Hostel Management Committee Chairman Advocate Shyam Sundar Arya, a yoga lover, said that Saran Parivar Bigga has presented inspirational work and thoughts of relevance to the present times to the society by donating for education instead of funeral feast. Which the society needs to accept.
The members present in the meeting expressed gratitude to Saran family Bigga and Bhamu family Momasar. In the meeting, Laxmanram Khileri, Ganesh Potalia, Kodaram Bhadu, Sanwarram Mahiya, Prabhuram Bana, Bhanwarlal Khileri, Dularam Poonia, Tolaram Sihag, Shravanram Jakhar, Hariram Saran, Sahiram Saich, Hanuman Mahiya, Bajrang Bhamu, Bhanwarlal Jakhar, Charan Singh Saran, Ramratan Nen, Many dignitaries including Shri Krishna Nen, Shyam Saran were present. Hostel Superintendent Shravan Kumar Bhamu, who had special affection for everyone, expressed his gratitude to everyone.